Hindi News / Uttar Pradesh / Amethi Canal Department Big Feat Potholes Roads One Month People Made This Appeal

नहर विभाग का बड़ा कारनामा आया सामने, 1 महीने में ही सड़कों पर दिखे गड्ढे; लोगों ने ये अपील

India News (इंडिया न्यूज), Amethi News: उत्तर प्रदेश योगी सरकार के बावजूद जनपद अमेठी के कुछ विभागों में अधिकारियों ऐसे-ऐसे कारनामें कर रहे हैं कि लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। कुछ विभाग ऐसे भी हैं जो सरकार को बदनाम करने और उनकी नैया डुबाने का पूरा बंदोबस्त कर रहे हैं, […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Amethi News: उत्तर प्रदेश योगी सरकार के बावजूद जनपद अमेठी के कुछ विभागों में अधिकारियों ऐसे-ऐसे कारनामें कर रहे हैं कि लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। कुछ विभाग ऐसे भी हैं जो सरकार को बदनाम करने और उनकी नैया डुबाने का पूरा बंदोबस्त कर रहे हैं, जिसमें से एक विभाग नहर विभाग भी है। ताजा मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत में देखने को मिला है।

एक रात के लिए किया प्रपोज, Mamta Kulkarni से इस बड़े एक्टर ने कही थी ऐसी बात, नाम जान चौंक उठेंगे आप

टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए CM YOGI, अनोखे अंदाज में दी बधाई, बोले- रंगों के त्योहार पर चढ़ा जीत का रंग

Amethi News

सड़क तहस-नहस

जहां पर नहर विभाग के द्वारा लगभग 70 लाख रुपये की लागत से कोरारी गिरधरशाह से नहर के किनारे-किनारे रामगढ़ होते हुए विशेश्वरगंज को जोड़ने वाली लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क को बने अभी एक महीने भी नहीं हुए कि वह सड़क जस की तस हो गई। यहीं नहीं ग्रामीण तो यह भी बताते हैं कि बीच में 500 मीटर सड़क बनाई ही नहीं गई है।

राजस्थान में विपक्ष ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक! महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं कोई ठोस कदम

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार

सड़क निर्माण के दौरान किए गए भ्रष्टाचार के चलते अब भी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे दिखाई दे रहे हैं और गिट्टियां उखड़ने लगी है, जिसको देखकर ग्रामीणों ने गुहार लगाते हुए सड़क को फिर से बनाने की मांग सरकार से की है। 1 महीने में ही नवनिर्मित सड़क यूं ही जर्जर नहीं हो जाती है। ऐसे में इस सड़क के निर्माण में बड़ा अंतर है या फिर यूं कहें कि भ्रष्टाचार की पूरी भेंट चढ़ चुकी है। सड़क अधिकारियों को जरा सा भी डर नहीं है। वह ऐसे कारनामें कर रहे हैं जैसे वह बहुत बड़े खिलाड़ी हो। उनका कारनामा कोई जान नहीं पाएगा। इस मामले में जब नहर विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह लोग बात करने को तैयार नहीं थे।

Tags:

Amethi News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue