Hindi News / Uttar Pradesh / Amethi Shocking Revelation In The Post Mortem Report Of The Teachers Family The Wife Was Hit By 2 Bullets And The Husband By So Many Bullets

Amethi: टीचर परिवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी को 2 तो पति को मारी इतनी गोलियां

India News UP(इंडिया न्यूज),Amethi: यूपी के अमेठी में दलित शिक्षक के परिवार की हत्या को लेकर हड़कंप मचा है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि एक ही परिवार के चार सदस्यों का हत्या किसने की है। लेकिन अब दिवंगत शिक्षक के पिता ने रायबरेली के चंदन वर्मा नाम के युवक पर […]

BY: Ritesh Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UP(इंडिया न्यूज),Amethi: यूपी के अमेठी में दलित शिक्षक के परिवार की हत्या को लेकर हड़कंप मचा है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि एक ही परिवार के चार सदस्यों का हत्या किसने की है। लेकिन अब दिवंगत शिक्षक के पिता ने रायबरेली के चंदन वर्मा नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, चार शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है।

शरीर के आर-पार हुई गोली

मिली जानकारी के मुताबिक, दो डॉक्टरों की एक कमेटी ने सुनील कुमार, पूनम भारती और दो बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार किया। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम के शरीर से दो गोलियां बरामद की गईं। वहीं, सुनील के शरीर से एक गोली बरामद की गयी। शव परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, दोनों लड़कियों को एक एक गोली मारी गई। गोली उसके शरीर के आर-पार हो गयी।

UP Weather News Today: तपती गर्मी ने यूपी वालों का किया बुरा हाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत, जानिए इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

Amethi

 क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि ये हत्या गुरुवार देर शाम (3 सितंबर) को की गई थी। शिक्षक सुनील अपनी पत्नी पूनम और दो बेटियों के साथ अहोरवा भवानी में किराये के मकान में रहते थे। इसी दौरान उनकी परिवार समेत गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से मैगजीन, खोखे और जिंदा गोला कारतूस बरामद किया है।

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर! खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां

छेड़छाड़ का मामला दर्ज

इन सबके बीच दिवंगत सुनील के पिता रामगोपाल ने रायबरेली निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रामगोपाल की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, जब सुनील राय बरेली में रहता था तो उसका चंदन वर्मा से झगड़ा हो गया था। इस संबंध में चंदन के खिलाफ पीछा करने, मारपीट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।

UP News: बिजनौर में कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पतालों में कम पड़े बैड

Tags:

AmethiBreaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue