India News UP (इंडिया न्यूज),Amethi Train Accident: यूपी के अमेठी में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां शौच के लिए निकले 2 श्रमिकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। वहीं एक बाल-बाल बचा है। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त ये दोनों मजदूर कान में ईयर फोन लगाकर जा रहे थे, जिसके कारण उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं आई और ये हादसा हो गया।
हादसा जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर एंडी गांव के पास हुआ। दोनों मजदूर सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले थे और यहां बने एक खलिहान में टिन शेड लगाने आए थे।
Amethi Train Accident
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अनाज गोदाम के मजदूर शौच करने के लिए रेल पटरी पर आये थे। उनमें से दो के कानों में हेडफोन लगे थे और वे गना सुन रहे थे। इसी समय अचानक इंटरसिटी एक्सप्रेस वहां आ गयी। हेडफोन लगाए होने के कारण उन्हें ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनाई दी और ट्रेन ने दोनों मजदूरों को टक्कर मार दी।
हादसे से दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में मजदूर बाल-बाल बच गया, लेकिन समय रहते वह पटरी से उतर गया। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई की। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में अशांति फैल गई और मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
UP Weather: सावधान! वाराणसी समेत यूपी के इन 15 जिलों में बारिश मचाएगी कहर