Hindi News / Uttar Pradesh / Anti Drone System Activated In Mahakumbh Surveillance Started In The Air On The Instructions Of Yogi Government

महाकुंभ में एक्टिवेट हुआ एंटी ड्रोन सिस्टम, योगी सरकार के निर्देश पर हवा में भी शुरू हुई पहरेदारी

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में 45 करोड़ लोगों की देखरेख का सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है। महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को […]

By: Ajeet Singh

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में 45 करोड़ लोगों की देखरेख का सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है। महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिया गया है। साथ ही, बिना अनुमति उड़ाए जाने वाले ड्रोन को लेकर बेहद सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है। महाकुम्भनगर में दो ड्रोन को हवा में फर्राटा भरते दबोचा गया है। आगे सतर्कता का पूरा ध्यान रखने के साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

राजस्थान में कार की टक्कर में चालक से विवाद.. हो गई देर ,एंबुलेंस में मरीज का हुआ ये हाल

2 ड्रोन किए डिएक्टिवेट

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महाकुम्भनगर की पुलिस बेहद चौकन्नी है। महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ में देश विदेश से आने वाले 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है। पहले दिन ही काम करते हुए बेहद हाईटेक एंटी ड्रोन ने बिना अनुमति हवा में फर्राटा भर रहे दो ड्रोन को मारकर डिएक्टिव कर दिया है। इसके संचालकों को बाकायदा नोटिस भी जारी किया गया है।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

होगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि बिना अनुमति महाकुम्भनगर मेला क्षेत्र में किसी भी कीमत पर ड्रोन उड़ाए नहीं जा सकेंगे। इसके लिए बाकायदा पहले से पुलिस से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही ड्रोन हवा में उड़ान भर सकेंगे। बिना अनुमति ड्रोन संचालित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विशेषज्ञ 24 घंटे अलर्ट मोड पर

महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिया गया है। इसके लिए अनुभवी विशेषज्ञों को यहां महाकुम्भनगर में बुलाया गया है। आते ही एक्सपर्ट अपनी पोजिशन ले चुके हैं। वे एक जगह तैनात रहकर मेला क्षेत्र में उड़ने वाले सभी ड्रोन पर नजर रख रहे हैं। इन्हें 24 घंटे अलर्ट रखा गया है। साथ ही शंका होने पर ये हवा में ही किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय करने में सक्षम हैं।

किसानों के खाते में भेजे 200 करोड़ रुपये, श्रीअन्न की खेती करने वाले किसानों को मालामाल कर रही योगी सरकार

Tags:

Anti drone system Active in Maha KumbhMaha kumbh 2025Maha Kumbh 2025 Mela Anti drone system ActiveMaha Kumbh Mela 2025Prayagraj NewsUP Newsप्रयागराज खबरमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेला 2025यूपी खबर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue