Hindi News / Uttar Pradesh / Ayodhya Crime News Such A Big Accident And The Administration Is Silent Akhilesh Yadavs Sharp Statement On Yogi Government

Ayodhya Crime News: इतना बड़ा हादसा और प्रशासन चुप है…,' Yogi सरकार पर अखिलेश यादव का तीखा बयान

India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Crime News: अयोध्या में शनिवार को पुलिस ने लापता दलित लड़की का नग्न शव बरामद किया। लड़की की बेरहमी से हत्या की गई थी, उसकी आंखें फोड़ दी गई थीं और उसके शरीर पर कई घाव थे। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है। उधर, मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Crime News: अयोध्या में शनिवार को पुलिस ने लापता दलित लड़की का नग्न शव बरामद किया। लड़की की बेरहमी से हत्या की गई थी, उसकी आंखें फोड़ दी गई थीं और उसके शरीर पर कई घाव थे। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है। उधर, मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान हुई इस घटना पर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह बेहद दुखद समाचार है कि अयोध्या के ग्राम सभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से लापता दलित परिवार की बेटी का शव नग्न अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।
अगर प्रशासन ने तीन दिन पहले परिवार द्वारा दी गई सूचना पर ध्यान दिया होता तो लड़की की जान बच सकती थी। सपा प्रमुख ने सरकार के सामने अपनी मांग रखते हुए आगे लिखा, ‘हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और लापरवाह पुलिसकर्मियों और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।  इस बीच, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

शव भयावह हालत में मिला

सीओ आशुतोष तिवारी ने इस मामले पर बताया, ‘लड़की के लापता होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। शनिवार सुबह इस लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’ सूत्रों की मानें तो लड़की का शव भयावह हालत में मिला है। वहीं, परिवार का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। पुलिस ने लड़की की सक्रियता से तलाश नहीं की है। लड़की के जीजा ने गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में उसका शव बरामद किया। इसके बाद उन्होंने परिवार को सूचना दी। लड़की की आंखें फूटी हुई थीं और शरीर की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई थीं।

Tags:

Ayodhya Crime News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue