Hindi News /
Uttar Pradesh /
Ayodhya Girl Murder Case Why Did The Sp Mp Suddenly Start Crying Sobbingly Gave A Big Threat
फफक- फफक कर अचानक क्यों रोने लगे सपा सांसद, दे दी बड़ी धमकी
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Girl Murder Case: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच एक दलित युवती का शव मिलने के बाद जमकर सियासत शुरू हो गई है। दलित युवती का शव भयावह स्थिति में मिला है और उसकी दोनों आंखें निकाल ली गई हैं। इसके शरीर में कई जगहों पर […]
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Girl Murder Case: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच एक दलित युवती का शव मिलने के बाद जमकर सियासत शुरू हो गई है। दलित युवती का शव भयावह स्थिति में मिला है और उसकी दोनों आंखें निकाल ली गई हैं। इसके शरीर में कई जगहों पर चोट लगी है और हड्डियां टूटी हुई हैं। इसपर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद प्रेसवार्ता करते हुए रोने लगे।
क्या बोले सपा संसाद
दलित युवती की हत्या पर प्रेसवार्ता करने के दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘अभी तक मैं निर्भया कांड की दर्दनाक घटना को सुनता था।कल मैं उसके परिवार से मिलने गया। लोगों ने मुझे अपने सम्मान की जिम्मेदारी सौंपी है। इतना कहने के बाद सपा सांसद फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि आज हम देश के सामने क्या कह पाएंगे। देश हमसे कल पूछेगा।
उन्होंने रोते हुए कहा कि एक दलित की बेटी को निर्वस्त्र करके क्या-क्या किया गया। उसकी हत्या की गई। निर्भया कांड से हजार गुना ये गंभीर मामला है। मैं उस बेटी को मिट्टी देने भी गया था। पूरा परिवार सहमा हुआ था। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार नहीं हो सका। उसको दफनाया गया। मैंने भी किसी तरह उस बेटी को पांच मुट्ठी मिट्टी दी।
वहीं अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी।
सपा प्रमुख ने आगे लिखा, ‘हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए.’ जबकि अवधेश प्रसाद ने कहा कि अगर दलित की बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा।