Hindi News / Uttar Pradesh / Ayodhya News Cm Yogi Called Sp Mps Tears A Drama Said Everyone Is Doing Drama The Truth Is

सपा सांसद के आंसुओं को CM Yogi ने बताया ड्रामा, बोले- सब नौटंकी कर रहे हैं, सच्चाई तो…

India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: अयोध्या में दलित युवती की निर्मम हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के बीच इस मुद्दे पर अब सियासी पारा चढ़ गया है। दलित युवती की हत्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोने […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: अयोध्या में दलित युवती की निर्मम हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के बीच इस मुद्दे पर अब सियासी पारा चढ़ गया है। दलित युवती की हत्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोने लगे। मिल्कीपुर सीट पर प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी ने मंच से कहा, ‘आप देखेंगे कि यहां सांसद क्या ड्रामा कर रहे हैं, जब जांच पूरी हो जाएगी और सच्चाई सामने आएगी तो इसमें समाजवादी पार्टी का भी कोई न कोई शामिल होगा।

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा सांसद ने कहा कि अगर दलित बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं अपने लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा।  यह जघन्य अपराध बेहद दुखद है। दरअसल  अयोध्या के सरदार पटेल वार्ड के ग्राम सभा सहनवां में 3 दिन से लापता दलित परिवार की बेटी का शव नग्न अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं, उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।

अमानवीय व्यवहार किया गया है- सपा सांसद

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह जघन्य अपराध बहुत ही दुखद है। अयोध्या के सरदार पटेल वार्ड के ग्राम सभा सहनवां में 3 दिन से लापता दलित परिवार की बेटी का शव नग्न अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं, उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। यह सरकार न्याय नहीं कर सकती।’ सपा सांसद जब रोने लगे तो प्रेस में बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन और सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव उन्हें बार-बार शांत कराने की कोशिश करते रहे।
भस्म आरती में बाबा महाकाल ने धारण किया श्री गणेश स्वरूप, श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन वयस्था

तेज रफ्तार ट्रक का फिर बरसा कहर, कार के उड़े परखच्चे; होली पर घर जा रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Ayodhya News

वहीं, अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के लिए मांग करते हुए अपने सोशल मीडिया पर कहा, ‘अगर प्रशासन ने तीन दिन पहले परिवार द्वारा दी गई सूचना पर ध्यान दिया होता तो लड़की की जान बच सकती थी। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों और पीड़ित परिवार को तुरंत एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।’

Tags:

Ayodhya news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue