Hindi News / Uttar Pradesh / Bad Words Of Bjp Mla Said To Kill Sdm With Shoes

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, एसडीएम को जूतों से मारने की बात कही

इंडिया न्यूज, सीतापुर: मामला सीतापुर के महोली तहसील के पकरिया पांडे गांव में एक अवैध अतिक्रमण हटाने की घटना से जुड़ा है। इस गांव में एक भूखंड पर गांव के अनुज मिश्रा पुत्र कन्हैया लाल मिश्रा ने अवैध अतिक्रमण कर मकान बना लिया था। लेखपाल के अल्टीमेटम के बाद भी जब जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, सीतापुर:
मामला सीतापुर के महोली तहसील के पकरिया पांडे गांव में एक अवैध अतिक्रमण हटाने की घटना से जुड़ा है। इस गांव में एक भूखंड पर गांव के अनुज मिश्रा पुत्र कन्हैया लाल मिश्रा ने अवैध अतिक्रमण कर मकान बना लिया था। लेखपाल के अल्टीमेटम के बाद भी जब जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई तो कार्रवाई हुई। मौके पर ले जाकर अवैध अतिक्रमण ढहा दिया। एसडीएम ने उक्त परिवार को अस्थायी रूप से रहने के लिए जमीन भी दे दी। शुक्रवार की देर शाम इस मामले पर सियासत शुरू हो गई। शनिवार को मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी (Shashank Trivedi) ने वहां पुनर्निर्माण शुरू करा दिया। इस दौरान विधायक शशांक त्रिवेदी ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए। किसी से फोन पर बात करते हुए विधायक ने कहा, ‘SDM की इतनी हिम्मत की वह मकान गिराएंगे, उनको जूतों से मारेंगे… सही कर देंगे।’ किसी ने इस असंसदीय वातार्लाप को मोबाइल में कैद कर लिया, जो आज सुबह वायरल हो गया। हालांकि विधायक शशांक त्रिवेदी ने उस समय इतना जरूर कहा था कि प्रशासन ने गलत तरीके से अतिक्रमण हटाया है जिसकी शिकायत उन्होंने ऊपर की है। वहीं एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर (SDM Pankaj Prakash Rathore) के मुताबिक, नक्शा देखने के बाद राजस्व टीम ने कार्रवाई की, परिवार को रहने के लिए अलग से जमीन भी दी गई थी, विधायक को किसी ने गलत जानकारी दी है।

Tags:

BJPUttar Pradesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue