Hindi News / Uttar Pradesh / Bagpat School Girl Heart Attack Shocking Case From Up 7 Year Old Girl Dies Of Heart Attack Chaos In The Family

यूपी से हैरान कर देने वाला मामला, हार्ट अटैक से 7 साल की बच्ची की मौत; परिवार में मचा कोहराम

India News (इंडिया न्यूज़),Bagpat School Girl Heart Attack:  उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, एक हस्ते खलते परिवार की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब उसके बच्चे की मरने की खबर स्कूल से आई। जैसे ही परिवार वालों को इसके बारे में पता […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Bagpat School Girl Heart Attack:  उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, एक हस्ते खलते परिवार की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब उसके बच्चे की मरने की खबर स्कूल से आई। जैसे ही परिवार वालों को इसके बारे में पता चला उनके पैरों तले मानों जमीन ही खिसक गई। चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या?

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खेलते समय 7 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वो कक्षा 1 में पढ़ती थी। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची सुबह स्कूल में खेल रही थी। तभी अचानक सीने में दर्द उठने लगा और वो नीचे गिर गई। वैसे तो बच्चों में हार्ट अटैक बहुत कम होता है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में ऐसा हो सकता है। बच्चों को इन कारणों से हार्ट अटैक आ सकता है।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

Bagpat School Girl Heart Attack

बच्चों में कब हार्ट अटैक के मामले देखने को मिल सकते हैं?

संरचनात्मक असामान्यताएं या मार्फन सिंड्रोम छाती में चोट लगने से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है हृदय की इलेक्ट्रिकल प्रणाली में असामान्यताएं, जैसे वोल्फ-पार्किंसन-व्हाइट सिंड्रोम या लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी या डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी। मायोकार्डिटिस हृदय की मांसपेशियों का संक्रमण है। ड्रग्स के उपयोग से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।

सिरफिरे आशिक ने की हदें पार, सरेआम लड़की के साथ की छेड़छाड़; पहले खीचे बाल फिर..

बच्चों को हार्ट अटैक से बचाने के लिए क्या करें

डॉक्टरों का कहना है कि अगर घर में किसी को हार्ट अटैक की समस्या है, तो ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही से बचें, कम उम्र में इसे लेकर लापरवाही दिखाई जाती है, लेकिन बाद में यह बड़ी समस्या बन जाती है। 2. मोटापे के कारण बच्चों में हार्ट अटैक का खतरा डॉक्टरों का कहना है कि मोटापा भी बच्चों में हृदय रोग के सबसे बड़े कारणों में से एक है। बच्चों में मोटापे के कारण सांस संबंधी समस्या, मधुमेह और अन्य बीमारियां हो सकती हैं। अगर माता-पिता सही समय पर गंभीर नहीं हुए तो समस्याएँ बढ़ सकती हैं।

हद्द बिगड़ चुके फैटी लिवर को भी यूं कर देगी ठीक, बस अपनाएं ये 1 देसी नुस्खा और देखें कमाल?

अगर बच्चा हृदय रोग से पीड़ित है तो उसका ख्याल रखें

हृदय रोग विशेषज्ञ का कहना है कि अगर कोई बच्चा किसी गंभीर हृदय रोग से पीड़ित है तो उसका ख्याल रखें। समय-समय पर डॉक्टर से मिलें और उनकी दवाइयां और सलाह लें। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता न करें।

दिल्ली पुलिस का UP में बड़ा एक्शन! एनकाउंटर में ढेर हुआ खूंखार बदमाश सोनू मटका

पढ़ाई का तनाव

कई माता-पिता छोटी-छोटी बातों को अनदेखा कर देते हैं, जो बच्चों के लिए ठीक नहीं है। हमारे समाज में पढ़ाई को लेकर बहुत तनाव है। बच्चे घर से बाहर जाकर गलत चीजें खाते हैं, कई बार कम उम्र में ही नशे की लत के शिकार भी हो जाते हैं, पढ़ाई को लेकर भी तनाव लेते हैं, जो उनके दिल को खोखला कर देता है और गंभीर जोखिम बढ़ाता है।

Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी, आरक्षण की अधिसूचना कल होगी जारी

Tags:

7 year old Died of Heart Attack7 year school girl Heart AttackBagpat School Girl Heart AttackBreaking India NewsGirl Died in SchoolHealthIndia newsindianewsLifestyleTodays India News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue