Hindi News / Uttar Pradesh / Bahraich Violence Police Arrested 26 Accused In Bahraich Violence Case So Many Accused Arrested So Far

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने किया 26 आरोपियों को गिरफ्तार, अब तक पकड़े गए इतने आरोपी

India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich Violence News: यूपी के बहराइच जिल की महाराजगंज सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये जानकारी पुलिस ने दी है। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की गिरफ्तारियों को मिलाकर अब तक दोनों समुदायों के कुल 87 लोगों को गिरफ्तार किया है। […]

BY: Ritesh Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich Violence News: यूपी के बहराइच जिल की महाराजगंज सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये जानकारी पुलिस ने दी है। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की गिरफ्तारियों को मिलाकर अब तक दोनों समुदायों के कुल 87 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बृहस्पतिवार रात तक पुलिस ने राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड के छह अभियुक्तों समेत कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें बृहस्पतिवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए सरफराज व तालिम भी शामिल हैं।

बुलडोजर कार्यवाही की संभावना से लोगों में डर

कल शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम थे। जिसके बाद नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई। जिले के सभी बजारों में शाम को चहल-पहल व आवागमन शुरू हो गया है। बहराइच शहर में कुछ धार्मिक जुलूस भी निकले हैं, जिनमें अमन चैन कायम होने की पुष्टी दिखाई दी। हालांकि तनाव का सबब बने महाराजगंज बाजार में अब भी रौनक वापस नहीं लौटी है। यहां मकानों पर ध्वस्तीकरण नोटिस चस्पा होने से बुलडोजर कार्यवाही की संभावना से लोग डरे हुए हैं।

10वीं-12वीं वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, UP Board इस दिन जारी करेगा रिजल्ट, यहाँ जानिए Latest Update

Bahraich Violence

Delhi Mayor Election: दिल्ली को इस माह भी नहीं मिलेगा नया मेयर, चुनाव टला

इन 26 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में जिन 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद, अलताफ पुत्र असलम, मो0 मौसीन पुत्र मो० नसीम, सलमान पुत्र मो० शमीम, तालिब पुत्र जहिद , नफीस पुत्र रमजान, नौसाद पुत्र आमीन, सलाम बाबू पुत्र मुनऊ , गुलाम यश पुत्र दानिश, मो० एहशान पुत्र मो० अली, अनवार अशरत पुत्र मो० तुफैल, मो0 अली पुत्र मो० शफी, जिशान अदिल पुत्र मो० नसीम, दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद, मो0 जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद, शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, रिजवान पुत्र तलीफ, मो0 इमरान पुत्र मो० नसीम, फुलकान पुत्र लतीफ, इमरान पुत्र लतीफ, समसुद्दीन पुत्र अयुब, इमरान, शाहजादे पुत्र गुलाम, शहजादे पुत्र मो० शमीम, पुत्र अनवर, मेराज पुत्र भग्गन, आमीर पुत्र पीर आमीर, और सलमान पुत्र मो० शमीम का नाम शामिल है।

बता दे कि 13 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में डीजे पर गाना बजाने को लेकर महाराजगंज कस्बे में विवाद हुआ था, जिसमें 22 साल का युवक रामगोपाल मिश्र की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे।

UP Weather: सावधान! यूपी के इन जिलों में प्रदूषण कर सकता है परेशान, जानिए IMD का अलर्ट

Tags:

Bahraich NewsBahraich ViolenceBreaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newstoday india newsUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue