Balbir Giri Prayagraj Declared Successor Of Baghmbri Math
5 अक्टूबर को बैठेंगे गद्दी पर
इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
बाघंबरी मठ के उत्तराधिकार को लेकर 3 वसीयतें सामने आ चुकी हैैं, लेकिन बाघंबरी मठ की गद्दी पर बलबीर गिरि बैठेंगे। बता दें कि बलबीर का नाम नरेंद्र गिरि के सुसाइड लेटर में कई बार उत्तराधिकारी के तौर पर किया गया था। अब उत्तराधिकारी के तौर पर उनके नाम की घोषणा हो गई है और Balbir Giri 5 अक्टूबर को नरेंद्र गिरि की गद्दी पर बैठेंगे। वहीं अब मठ ने इस गद्दी के लिए नियम और शर्तें और कड़ी कर दी हैं। बलबीर गिरि स्वयंभू नहीं होंगे। उन पर सुपर एडवाइजरी बोर्ड की लगाम रहेगी। इस बोर्ड में निरंजनी अखाड़े और मठ के 5-6 लोग होंगे, जो मठ और अखाड़े की परंपरा को अच्छी तरह जानते होंगे। महंत नरेंद्र गिरि के महंत रहते और उनकी मौत के बाद उठे विवाद के बाद मठ और अखाड़ा परिषद चौकन्ना होगा गया है।
Balbir Giri Prayagraj Declared Successor Of Baghmbri Math