Hindi News / Uttar Pradesh / Bareilly Crime News Bhabhi Was Very Beautiful In The House Brother In Law Used His Brain Started Booking This Thing In The Hotel Then As Soon As He Entered The Room

घर में बेहद खूबसूरत थी भाभी, देवर ने चलाया दिमाग, होटल में करने लगा इस चीज की बुकिंग, फिर कमरे में एंट्री लेते ही…

यहां से कई लोग तस्करी के मामलों में दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड आदि की जेलों में बंद हैं। बताया जाता है कि यहां से गुजरने वाली दिल्ली, हिमाचल, पंजाब रूट की प्राइवेट बसों के जरिए तस्करी होती है।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में देवर-भाभी हैं. पुलिस ने दोनों के पास से 800 ग्राम अफीम बरामद की है। देवर-भाभी की पहचान आमिर और उज्मा के रूप में हुई है। आरोपी भाभी उज्मा अपने कपड़ों के अंदर अफीम छिपाकर तस्करी करती थी। दोनों होटल और मॉल में तय ग्राहकों को अफीम बेचते थे। भाभी अपने हुस्न की आड़ में अवैध काम करती थी। जब्त की गई अफीम की कीमत तकरीबन आठ लाख रुपये बताई जा रही है।

‘कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता…’, CM योगी के ‘सिंघम’ से फिर भिड़ गए संजय सिंह, दे डाली ये चेतावनी!

ऐसे पुलिस को मिली कामयाबी

आमिर की उम्र करीब 20 साल और उज्मा की उम्र करीब 26 साल है। दोनों देवर-भाभी रमजान के दिनों में खासे सक्रिय रहते हैं। विशारतगंज थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान सफलता मिली है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अतरंचेड़ी गांव के रास्ते पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला और एक युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उनके पास से अफीम बरामद हुई।

‘नंबर आएगा तेरा…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब अखिलेश के इस नेता को धमकाया, ऑडियो आया सामने

अफीम पहुंचाने का काम करती है महिला

उज्मा चार महीने पहले मझगवां गांव की एक अन्य तस्कर के साथ पंजाब में पकड़ी गई थी। महिला अफीम डिलीवरी मैन का काम करती है। बता दें कि विशारतगंज थाने का मझगवां गांव पिछले कुछ समय से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सुर्खियों में है। इस गांव से देश के कई राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी होती है। यहां से कई लोग तस्करी के मामलों में दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड आदि की जेलों में बंद हैं। बताया जाता है कि यहां से गुजरने वाली दिल्ली, हिमाचल, पंजाब रूट की प्राइवेट बसों के जरिए तस्करी होती है।

अगर आप भी थानों में होने वाली बद्तमीजी और बदसलूकी से हैं परेशान तो QR कोड से दीजिए कमिश्नरेट को फ़ीडबैक, साइबर सिटी के सभी थानों में लगेंगे QR कोड 

Tags:

Bareilly crime newsBareilly latest news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue