India News UP ( इंडिया न्यूज), Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में फिर एक बार दर्दनाक घटना सामने आई है। भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 9 की छात्रा ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता के पिता ने बताया कि एक दिन पहले छात्रा के साथ पढ़ने वाले दो लड़कों ने उसके साथ रेप किया था। इस घटना को उसकी बड़ी बहन ने देखा था। बदनामी के डर से लड़की ने खुद को आग लगा दी। इस घटना की सूचना पर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल जारी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
15 साल की छात्रा के साथ में पड़ने वाले दो छात्रों ने रेप की घटना को अंजाम दिया। 26 अगस्त को लड़की पड़ोस में गई हुई थी, तभी दोनों आरोपी उसे खेत में ले गए, जहां उन दोनों ने लड़की के साथ रेप किया। इस बीच पीड़िता की बड़ी बहन भी वहां पहुंच गई थी, जिसने घटना को देख लिया था। पीड़िता के पिता का कहना है कि बेटी ने पूरी घटना की जानकारी घर पर आकर दी। उसके बाद परिवार के लोग आरोपी के घर पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने पीड़िता के घर वालो को धमकी दी। इसके बाद छात्रा के पिता खेत पर चले गए। उसी बीच पीड़िता ने अपने आप पर डीजल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने देखा तो किसी तरह आग बुझाई और तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।
Bareilly News
पुलिस ने बताया की रेप के दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। परिजनों ने सबूत मिटाने का भी प्रयास किया। पुलिस जांच में लगी है कि पीड़िता ने आग खुद लगाई या उसके पीछे आरोपी पक्ष का हाथ है। पुलिस को मंगलवार की देर रात घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद पु मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह घर पर नहीं थे। 26 अगस्त को रक्षाबंधन पर आई तीन बेटियां घर पर ही थीं। जब वे घर वापस आए तो बड़ी बेटी ने रेप की घटना की जानकारी दी। वह दहशत में थी कि लड़कों ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने उस समय पुलिस में शिकायत नहीं की थी। पीड़िता के पिता ने आरोपी घर वालों से शिकायत की थी।
UP News: घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर ने मचाई तबाही! कई गाँवों का बुरा हाल