India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर बसंत पंचमी पर होने अमृत स्नान को लेकर सीएम योगी सख्त मोड पर हैं। बसंत पंचमी से ठीक एक दिन पहले रविवार को सीएम योगी ने 7 और अफसरों की फौज महाकुंभ में भेजी है। सीएम योगी ने हाल ही में 7 अफसरों को महाकुंभ में बुलाया था। अब एक बार फिर 7 और अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया है।
‘खोया-पाया केंद्र’ बना हजारों श्रद्धालुओं का देवदूत, परिवारों को मिली राहत, जारी किया ये Number
Basant Panchami Amrit Snan 2025
बसंत पंचमी से ठीक पहले सीएम योगी ने अपने 7 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें IPS राजेश सक्सेना, IPS त्रिभुवन सिंह, IPS विकास कुमार वैद्य, IPS एसके शुक्ला, IPS अनिल कुमार पांडे, IPS राजेश श्रीवास्तव और IPS मनीष कुमार शांडिल्य शामिल हैं। बसंत पंचमी के मद्देनजर इनकी ड्यूटी महाकुंभ में लगाई गई है। IPS विकास कुमार वैद्य को कुंभ मेला झूंसी क्षेत्र में तैनात किया गया है।
खबरों की माने तो IPS राजेश सक्सेना कुंभ मेले के परेड क्षेत्र में तैनात रहेंगे। IPS अनिल कुमार पांडे जल पुलिस और बाढ़ राहत दल के साथ समन्वय करेंगे। IPS मनीष कुमार शांडिल्य को कुंभ मेले के परेड क्षेत्र में तैनात किया गया है। कुंभ मेले के परेड क्षेत्र में तैनात हैं। उन्हें कुंभ मेले के परेड क्षेत्र में तैनात किया गया है। उन्हें नोडल बनाया गया है। IPS राजेश श्रीवास्तव को कुंभ मेले के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा इस बार IPS राजेश श्रीवास्तव को कुंभ मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है। इससे पहले 7 अफसरों को महाकुंभ में भेजा गया था।
बसंत पंचमी पर भीगेगी महाकुंभ नगरी! बर्फीली हवाओं से पलटेगा मौसम, कोहरे को लेकर Alert
इसमें देवरिया के मौजूदा ASP दीपेंद्र का नाम भी शामिल हैं। कानपुर नगर में IPS एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्रा, SP राजधारी चौरसिया (प्रशासन) और श्रवण कुमार सिंह को DCP के पद पर तैनात किया गया है। अगर अफसरों की बात करें तो प्रांतीय पुलिस सेवा के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था स्टाफ ऑफिसर) विकास सिंह को DCP बनाया गया है। चंद्रा त्रिपाठी, बस्ती से पीपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह और श्रावस्ती से प्रवीण कुमार यादव को तैनात किया गया है। प्रयागराज में बसंत पंचमी से ठीक पहले महाकुंभ के लिए 270 प्रशिक्षु IPS अधिकारी संगम नगरी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। इनमें से 77 महिला IPS अधिकारी हैं। बसंत पंचमी स्नान का खाका तैयार हो चुका है। हैदराबाद से बड़ी संख्या में IPS अधिकारी नेशनल एकेडमी पहुंच चुके हैं। महाकुंभ में पहुंचे सभी श्रद्धालु बसंत पंचमी स्नान के दौरान मौजूद रहेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.