India News (इंडिया न्यूज), Basant Panchmi 2025: महाकुंभ पर मौनी अमावस्या 2025 पर होने वाले स्नान से पहले भगदड़ हादसे के बाद प्रशासन और सरकार अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। प्रदेश के आला अधिकारी खुद हालात की समीक्षा ले रहे हैं। DGP प्रशांत कुमार खुद प्रयागराज आए हैं और हालात की समीक्षा करेंगे।
लेकिन, उससे पहले महाकुंभ के DGP प्रशांत कुमार ने आगे की तैयारियों और आला अधिकारियों के दौरे को लेकर खास जानकारी दी है। महाकुंभ के DGP ने जानकारी देते हुए कहा कि हम बसंत पंचमी 2025 (Basant Panchmi 2025) के मुख्य स्नान पर्व की तैयारी कर रहे हैं। ड्यूटी को और मजबूत किया जा रहा है।
Basant Panchmi 2025
किराएदार का लिव-इन वेरिफिकेशन जरूरी, वरना… मकान मालिक को भरना पड़ेगा 20 हजार का जुर्माना
उन्होंने आगे कहा कि पहले के निर्देशों के अनुसार 29 तारीख को VIP मूवमेंट की अनुमति नहीं थी। उसी तरह 3 तारीख को भी नहीं दी जाएगी। जगह-जगह ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं। भीड़ को मैनेज किया जा रहा है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रयागराज की घटना को सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, जांच के लिए गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है और डीजीपी भी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं। इन सभी घटनाओं के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार की व्यवस्थाएं ठीक होतीं तो महाकुंभ में यह हादसा नहीं होता।
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे 3 लोगों की रोड हादसे में मौत
उन्होंने आगे कहा कि जो हुआ है उसके लिए सरकार जिम्मेदार है। मैं पीड़ितों से मिलने नहीं जाऊंगा, क्योंकि अगर मैं वहां गया तो BJP वाले हम पर यहां राजनीति करने का आरोप लगाएंगे। राष्ट्रपति का अभिभाषण होने वाला है और मुझे उम्मीद है कि उस भाषण में कुंभ में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना भी होगी। बता दें कि बसंत पंचमी 2025 पर सभी अखाड़ों का फिर से अमृत स्नान होगा। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.