India News (इंडिया न्यूज़), BHU News: वाराणसी के (BHU) परिसर में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए चीफ प्राक्टर कार्यालय से बस चलवाई जाती है। छात्र-छात्राएं बस से परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर व मुख्य द्वार तक जाते हैं। सभी बसों के चालक (BHU) के सुरक्षाकर्मी हैं।
दुष्कर्म की घटना का खुलासा अभी तक नहीं
आईआईटी (IIT ) बीएचयू (BHU) कैंपस में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका और मंगलवार दिन बीएचयू (BHU) कैंपस में चलने वाली बस में बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी हो गई। छेड़खानी का आरोप चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के बस चालक पर लगा है।इस घटना से नाराज छात्र और छात्रा चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंच गए और नाराजगी जताई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश ने मामले की जांच होने तक आरोपी सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
घटना मंगलवार की
बीएचयू (BHU) परिसर में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए चीफ प्राक्टर कार्यालय से बस चलवाई जाती है। संकाय के छात्र-छात्राएं बस से परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर और मुख्य द्वार तक जाते हैं। सभी बसों के चालक बीएचयू के सुरक्षाकर्मी हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना मंगलवार की दोपहर बाद की है। बीकॉम की छात्रा वाणिज्य संकाय से निकली और बस में सवार होकर मुख्य द्वार जा रही थी। इसी बीच बस चालक (सुरक्षाकर्मी) ने छात्रा से छेड़खानी कर दी।
छात्रा से बात कर घटना की जानकारी ली
वाणिज्य संकाय की जिस छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है, वह दहशत मे है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शामिल 2 महिला प्रॉक्टर को भी बुलाया गया। दोनों महिला प्रॉक्टर ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के एक कमरे में छात्रा से बात की और घटना की जानकारी ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी देते हुए छात्रा फफक कर रो पड़ी है। छात्रा ने बताया कि वह परिसर में कई बार बस से आती-जाती रही है लेकिन कभी इस तरह की घटना नहीं हुई।
छात्रा व आरोपी सुरक्षा कर्मी से पूछताछ
बीएचयू (BHU) में छात्रा से छेड़खानी को चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रो. गायत्री राय और प्रो. ललिता वत्ता मामले की जांच करेंगी। दोनों सदस्य मामले की शिकायत करने वाली छात्रा व आरोपी सुरक्षा कर्मी से पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट देंगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला कैंपस के बाहर का
बीएचयू (BHU) के चीफ प्रॉक्टर ने इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि घटना बीएचयू (BHU) कैंपस में नहीं हुई है। दो दिन पहले शनिवार को कैंपस के बाहर का मामला है। अलग-अलग लोगों से बातचीत में जो जानकारी मिली है, वह बाहर की बताई जा रही। पता चला था कि बस चलाने वाले सुरक्षाकर्मी ने बीकॉम (BCOM) में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गलत हरकत की थी। छात्रा सुरक्षा के लिहाज से भागकर कैंपस में आ गई। जबकि छात्रा भी कैंपस के बाहर किसी पेइंग गेस्ट हाउस में रहती है।
Also Read:
- Israel-Hamas war: हमास की गिरफ्त में हैं 40 इजरायली बच्चे, IDF ने की तस्वीरें साझा कर कही ये बात
- Salmonella In US: अमेरिका में साल्मोनेला का कहर, जानें इसका संक्रमण कितना खतरनाक?