Hindi News / Uttar Pradesh / Big Fraud Exposed In Azamgarh 190 Crore Fraud Foreign Connections And

आजमगढ़ में हुआ बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा! 190 करोड़ की ठगी, विदेशी कनेक्शन और…

India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: यूपी के आजमगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में 190 करोड़ की ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। इस खबर से पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक किराए के मकान में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया, जिसके बाद […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: यूपी के आजमगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में 190 करोड़ की ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। इस खबर से पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक किराए के मकान में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया, जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। बता दें, इस कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में नकदी, लैपटॉप, सैकड़ों मोबाइल फोन और नकली ऐप्स के प्रमाण मिले हैं।

Sambhal Violence: संभल में सुरक्षा व्यवस्था का आज तीसरा दिन! इंटरनेट सेवा अभी भी बंद

UP में इन जगहों पर बंद रहेंगी मास की दुकानें, CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, पूरे मुस्लिम समाज में मचा हड़कंप

Azamgarh Cyber Fraud

विदेश से जुड़े थे आरोपियों के तार

जानकारी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से फर्जीवाड़े का काम कर रहा था। आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों से थे और उनके विदेशी कनेक्शन भी सामने आए हैं। ये किराए के मकान में रहकर व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और नकली ऐप्स के जरिए लोगों को ठगते थे। साथ ही, फर्जी योजनाओं और गेमिंग ऐप्स के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसाते और जब बड़ी रकम इकट्ठा हो जाती, तो ऐप्स की आईडी बंद कर देते या बदल देते थे। इसके अलावा, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को 171 बैंक खातों का भी पता चला है, जिनमें ठगी की रकम जमा की जाती थी। आरोपियों के पास से सैकड़ों मोबाइल फोन और भारी नकदी बरामद हुई है।

पुलिस ने की चार्जशीट फाइल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है। पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस 24 घंटे से इस गिरोह पर नजर रख रही थी। आरोपियों ने फर्जी ऐप्स और योजनाओं के जरिए न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों को ठगा है। दूसरी तरफ, पुलिस ने इस फर्जीवाड़े पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। यह खुलासा बताता है कि साइबर अपराध किस तेजी से बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए सतर्कता और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश में हिंदू संत की गिरफ्तारी पर बवाल, अरविंद केजरीवाल ने की केंद्र से अपील

Tags:

Azamgarh NewsFraud caseIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india newsUP Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue