Hindi News / Uttar Pradesh / Big Initiative Of Railways 80 Special Trains Run To Bring Back The Crowd Of Mauni Amavasya 190 More Will Go

रेलवे की बड़ी पहल, मौनी अमावस्या की भीड़ वापसी के लिए चलाई 80 स्पेशल ट्रेन; 190 और चलेंगी

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद वापसी की भीड़ शुरू हो गई है। स्थिति को देखते हुए उत्तर रेलवे ने आज दोपहर तक विभिन्न रूटों पर 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। वहीं, आज 190 अन्य ट्रेनों का संचालन करने की योजना है। यह जानकारी उत्तर मध्य […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद वापसी की भीड़ शुरू हो गई है। स्थिति को देखते हुए उत्तर रेलवे ने आज दोपहर तक विभिन्न रूटों पर 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। वहीं, आज 190 अन्य ट्रेनों का संचालन करने की योजना है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि स्नान के बाद श्रद्धालु रेलवे स्टेशन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिसकी वजह से स्टेशनों पर भी भीड़ का दबाव बढ़ गया है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आज दोपहर 12 बजे तक 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था।

सीपीआरओ के मुताबिक, इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटे हैं। हालांकि अभी भी महाकुंभ मेले से भारी भीड़ निकलकर स्टेशन की ओर बढ़ती नजर आ रही है। हालात को देखते हुए रेलवे ने आज 190 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। ये सभी ट्रेनें अलग-अलग रूट पर अलग-अलग समय पर चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अब तक उत्तर मध्य रेलवे 50 स्पेशल ट्रेनें चला चुका है। वहीं, उत्तर रेलवे से 13 और पूर्वोत्तर रेलवे से 20 ट्रेनें चली हैं। दोपहर 12 बजे तक 80 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है।

अंग्रेजों का सिर काटकर माता के इस मंदिर में चढ़ाता था ये देशभक्त, पूरी कहानी जानकार हैरान रह जाएंगे

महाकुंभ घटना पर CM योगी हुए भावुक, मुआवजे का ऐलान, न्यायिक जांच भी होगी

आज चलेंगी 190 ट्रेनें

सीपीआरओ ने बताया कि भीड़ को योजनाबद्ध तरीके से निकाला जा रहा है। इसके लिए नियमित ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज 190 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। ये सभी ट्रेनें अलग-अलग रूट पर अलग-अलग समय पर चलेंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे पूरी कोशिश कर रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए लोगों से रेलवे स्टेशनों पर शांति बनाए रखने और अपने रूट की ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने तक इंतजार करने की अपील भी की जा रही है।

ट्रेनें ओवरलोड चल रही हैं

इस समय प्रयागराज जाने के लिए किसी भी ट्रेन में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। बल्कि स्थिति यहां तक ​​पहुंच गई है कि जनरल बोगी तो दूर स्लीपर बोगी में भी प्रवेश संभव नहीं है। प्रयागराज से वापसी के लिए स्थिति और भी खराब है। चूंकि स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है। इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है।

ईरानी दुल्हनिया हुई राम की भक्त, खोला ‘श्री राम’ के नाम से कैफे एंड बेकरी आउटलेट

Tags:

mahakumbh 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue