Hindi News / Uttar Pradesh / Bijnor News Belgian Princess And Cm Yogi Will Come To Bijnor On Sunday Know What Is The Matter

बेल्जियम की राजकुमारी और CM योगी रविवार को आएंगे बिजनौर… जानें क्या है मामला

India News(इंडिया न्यूज), Bijnor News: बिजनौर चांदपुर रोड स्थित एग्रिस्टो मास्सा कंपनी की फैक्ट्री में रविवार को राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में करीब 70 बेल्जियम के लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा। कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। अन्य जिलों से भी पुलिस बल की मांग की […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Bijnor News: बिजनौर चांदपुर रोड स्थित एग्रिस्टो मास्सा कंपनी की फैक्ट्री में रविवार को राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में करीब 70 बेल्जियम के लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा। कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। अन्य जिलों से भी पुलिस बल की मांग की गई है।

Exclusive: AI करता है नस्लभेद! स्मृति ईरानी ने कहा- 80% चेहरे की पहचान करने वाली प्रणालियां गोरी त्वचा पर आधारित

70 विदेशी भी आएंगे

शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने अफसरों की टीम के साथ एग्रिस्टो फैक्ट्री का दौरा किया। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था और चल रही तैयारियों पर बिंदुवार चर्चा की। बताया गया कि फैक्ट्री परिसर में ही तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। बेल्जियम की राजकुमारी और उनका स्टाफ दो हेलीकॉप्टर से पहुंचेगा, जिसमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश व्यापार समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। दो हेलीकॉप्टर के अलावा बाकी विदेशी बस से कंपनी पहुंचेंगे। कुल मिलाकर करीब 70 विदेशी पहुंचेंगे।

10वीं-12वीं वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, UP Board इस दिन जारी करेगा रिजल्ट, यहाँ जानिए Latest Update

दूसरी ओर सीएम योगी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। इस वीवीआईपी कार्यक्रम के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाना है। एएसपी सिटी ने बताया कि छह एएसपी, 15 सीओ, 25 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर और करीब 550 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए कंपनी में काम करने वाले लोगों का सत्यापन भी किया जा चुका है।

यातायात डायवर्ट रहेगा

वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते बिजनौर-चांदापुर वाया गंज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। भारी वाहनों को चांदपुर से अम्हेड़ा या चांदपुर से नूरपुर निकाला जाएगा।

रूस-अमेरिका में बढ़ रही है करीबी, Trump का दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाने के बाद, Putin ने इस खास शख्स को भेजा US

Tags:

belgian princess and cm yogibijnor newsCM Yogi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue