ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Biogas Energy Project : कूडे़ कचरा निस्तारण के लिए लगेगा सीएनजी प्लांट

Biogas Energy Project : कूडे़ कचरा निस्तारण के लिए लगेगा सीएनजी प्लांट

BY: Rahul Dev Sharma • LAST UPDATED : April 11, 2022, 7:51 pm IST
ADVERTISEMENT
Biogas Energy Project : कूडे़ कचरा निस्तारण के लिए लगेगा सीएनजी प्लांट

बायोगैस एनर्जी प्रोजेक्ट के सलाहकार के साथ नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन

इंडिया न्यूज़, सहारनपुर।

Biogas Energy Project नगर निगम जहां कूडे़ कचरे व गोबर आदि का निस्तारण (disposing of garbage) कर शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रहा है वहीं इस कचरे से सीएनजी व फर्टिलाइजर (CNG and fertilizers) बनाया जा सके इस दिशा में गुजरात की एक कंपनी (Gujarat-based company) की ओर से सर्वे शुरु किया गया है। यह प्रोजेक्ट लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में सहारनपुर का चयन किया गया है। सोमवार को गुजरात की एक कंपनी के बिजनेस सलाहकार ने निगम पहुंचकर इस सम्बंध में नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात की और रॉ मैटिरियल व भूमि उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

(Biogas Energy Project: CNG plant will be set up for garbage disposal)

Also read : sports talent : बैड मिन्टन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया जोश

नगर निगम लगातार शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए कूड़ा निस्तारण के प्रयास कर रहा है। एक बायोगैस एनर्जी प्रोजेक्ट लगाकर इस कूड़े कचरे का निस्तारण करते हुए इससे सीएनजी व फर्टिलाइजर बनाया जा सके इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सहारनपुर का चयन किया गया है। गुजरात की कंपनी इनरटेक फ्यूल सोल्यूशंस (Innertech Fuel Solutions) के बिजनेस सलाहकार पूरन सिंह ने आज निगम पहुंचकर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मुलाकात की और प्रोजेक्ट के लिए रॉ मैटेरियल व भूमि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

(Biogas Energy Project: CNG plant will be set up for garbage disposal)

कंपनी के बिजनेस सलाहकार पूरन सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए देश के कई राज्यों के कुछ चुनींदा शहरों को चयनित किया गया है। प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का चयन किया गया है। लेकिन यह प्रोजेक्ट स्थापित करने से पूर्व वह सहारनपुर में रॉ मैटेरियल और भूमि की उपलब्ध का सर्वे करने आये है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए करीब सात एकड़ भूमि और हर रोज 100 मीट्रिक टन रॉ मैटेरियल की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि कूड़े कचरे के अलावा गोबर, सूखा कचरा, प्रेस मड आदि रॉ मैटेरियल से यह सीएनजी व फर्टिलाइजर बनाया जा सकेगा। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन व स्वच्छता मिशन के मौ.इंतजार ने उन्हें भूमि का निरीक्षण कराया।

Also Read : Navratri Lakshya Sadhana : नये भारत में नवरात्र का नया अवतार

Also Read : sports gaming website : Sky247 बनी गेमिंग प्रेमियों की सबसे पसंदीदा वेबसाइट

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT