इंडिया न्यूज, लखनऊ।
BJP Leader Suicide Case सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक भाजपा नेता के सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है, जी हां, भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने सोमवार की सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पत्नी से विवाद की बात सामने आई।जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक अभिषेक शुक्ला मूल रूप से गोरखपुर की सिंघड़िया कालोनी निवासी थे। फ्लैट के एक कमरे में उनके दोस्त पवन पांडेय निवासी सिंघड़िया सोए थे कि इस बीच उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी जैसे ही वे उनके ड्राइंग रूम में पहुंचे तो देखा क वहां कुर्सी पर अभिषेक का खून से लथपथ शव पड़ा है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पत्नी कुमुद से विवाद की बात लिखी है। नोट में लिखा था कि वे अपनी पत्नी से विवाद के कारण काफी परेशान थे। इस कारण आत्महत्या कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में उनकी पत्नी से भी बातचीत की जाएगी। फिलहाल मामले की गहराई के साथ जांच की जा रही है।
BJP Leader Suicide Case
Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी
Read More : Covid Alert दुनिया जब चाहेगी तब थमेगा कोरोना : डब्ल्यूएचओ