Hindi News / Uttar Pradesh / Brij Bhushan Sharan Singh He Wants To Say Something Else But Brij Bhushan Singh Fired At Akhileshs Statement On Cow Shelters What He Said Will Make The Sp Leaders Heads Spin

'वे कहना कुछ और चाहते हैं लेकिन…', अखिलेश के गौशालाओं वाले बयान पर फायर हुए बृजभूषण सिंह, जो कहा सुन सपाइयों का दिमाग घूम जाएगा!

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि अगर किसी किसान के बेटे को गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल निश्चित है। सपा बहादुर अखिलेश यादव को भी गाय के गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का बर्बाद होना तय है।"

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Brij Bhushan Sharan Singh: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के दुर्गंध और गौशाला वाले बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी हमलावर है, इस बीच बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनका बयान स्पष्ट नहीं है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘अखिलेश यादव क्या कहना चाहते हैं यह स्पष्ट नहीं है. दुर्गंध गाय से आती है या उसके गोबर से आती है? उनका बयान स्पष्ट नहीं है, मुझे लगता है कि वह कुछ और कहना चाहते हैं लेकिन कह कुछ और रहे हैं।’

‘नंबर आएगा तेरा…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब अखिलेश के इस नेता को धमकाया, ऑडियो आया सामने

महेंद्रगढ़ में गरीब मजदूर की फैमिली आईडी में आय 1.20 अरब दर्ज, बीपीएल राशन कार्ड हुआ रद्द, खा रहा दर-दर की ठोकरें

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा?

आपको बता दें कि कन्नौज में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गौशालाएं बनवा रही है, उन गौशालाओं का क्या हाल है। जबकि समाजवादी पार्टी को खुशबू पसंद है इसलिए उसने परफ्यूम पार्क बनवाए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी साधा निशाना

अखिलेश के बयान पर यूपी की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा- “अगर किसी किसान, खासकर ग्वाले के बेटे को गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो उसे समझ लेना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह से कट चुका है। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि अगर किसी किसान के बेटे को गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल निश्चित है। सपा बहादुर अखिलेश यादव को भी गाय के गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का बर्बाद होना तय है।”

हरियाणा में गैंगस्टर और गन कल्चर गाने बैन करने पर बवाल, मामले ने लिया सियासी रंग

Tags:

Akhilesh YadavBrij Bhushan Sharan Singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue