India News (इंडिया न्यूज), Sanbhal News: संभाल में एक बार फिर से बवाल मच गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाईवे पर उस अचानक से हल्ला मच गया। इस दौरान पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। देखते ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे भी चल पड़े। इस दौराम जमकर पक्षों ने एक दूसरे को धोया। वहीँ इस दौरान इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
sambhal news
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह घटना संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के जनता पेट्रोल पंप के नजदीकी इलाके की है। दरअसल, नखासा थाना इलाके के मंडली समसपुर गांव के श्रद्धालु एक बस में मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए निकले थे। सफर के समय देर रात श्रद्धालुओं की बस हाईवे के पास रुकी, इस दौरान वो फल खरीदने के लिए बस से उतरे। वहीँ केवल फलों की कीमत को लेकर दूकानदार और श्रद्धालुं आपस में भीड़ गए। बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी।
#Uttarparadesh #Sambhal Viral video: There was a dispute between devotees and fruit vendors late at night in Sambhal, which turned into a fight. It is being said that this dispute happened over the price of oranges. pic.twitter.com/nCOAtaPDf9
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 22, 2025
इस दौरान पूर्णागिरि दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग दर्शन करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान फल खरीदने के लिए रुके। जिसके बाद दुकानदारों ने हमारे साथ बुरी तरह मारपीट की और दौड़ा-दौड़ाकर काफी पीटा है। इतना ही नहीं बल्कि वहीं महिला श्रद्धालु ने फल वालों के द्वारा पैसे छीनने का भी आरोप लगाया है। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
हरियाणा में 34 हजार गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगा मुफ्त दाखिला, इस तिथि तक करना होगा आवेदन