इंडिया न्यूज। Saharanpur News: एसएसपी ऑफिस के बाहर अगर आपको पुलिस द्वारा संचालित शानदान कैफे मिल जाए तो कैसा रहेगा? है न हैरान करने वाली बात। जी हां, हम बात कर रहे हैं सहारनपुर के कैफे बेलआउट (Café Bailout) की। पुलिस पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने की यह अपने आप में मिसाल है। यह कैफे पुलिस द्वारा संचालित है और आप यहां आराम से अपनी मनपसंद सॉफ्ट ड्रिंक और स्नैक्स का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई?
पुलिस पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने के लिए इसकी शुरुआत हुई। कैफे बेलआउट (Café Bailout) को डिजाइन करने का श्रेय एएसपी प्रीति यादव आईपीएस को जाता है। वे शुरू से इनोवेटिव रही हैं और इस कैफे को शानदार लुक और डिजाइन देने में उनका अमूल्य योगदान है। इस बारे में एएसपी प्रीति यादव कहती हैं कि हम लोगों को समझाना चाहते हैं कि पुलिस उनके सहयोग के लिए बनी है। नेगेटिविटी को दूर करने के लिए यह प्रयास किया गया है ताकि लोगों और पुलिस के बीच की दूरी को कम किया जा सके।
एएसपी प्रीति यादव बताती हैं कि जब उनका सहारनपुर में ट्रांसफर हुआ तब यह साधारण सी कैंटीन थी। उन्होंने अपने सीनियर्स से बात की और उन्हें बताया क्यों नहीं इसे कैफे में बदला जाए ताकि लोगों की कनेक्टिविटी पुलिस से बढ़ सके। सीनियर्स को सुझाव पसंद आया और इसकी सूरत बदलने का काम दिसंबर 2021 में शुरू हुआ। वे बताती हैं कि पहले जैसे सभी आम कैंटीन होती हैं यह भी थी। हाइजीन का अभाव था। लेकिन जब इस कैफे पर काम हुआ तो सबसे ज्यादा ध्यान हाइजीन पर रखा गया। इसके साथ ही यहां हर प्रकार के शेक और फूड साधारण दामों पर उपलब्ध हैं।
इसकी सबसे बड़ी खासियत तो यही है कि यह पुलिस पब्लिक को कनेक्ट करती है। इसके साथ ही जब आप इसके अंदर प्रवेश करते हैं तो ऐसा लगता ही नहीं कि आप पुलिस के किसी कैफे में आए हैं। यह मॉडर्न लुक का स्मार्ट कैफे हैं जहां आप अपने स्वादानुसार फूड का आनंद ले सकते हैं। हाइजीन फैक्टर का यहां बहुत ध्यान रखा गया है तभी तो ये सहारनपुर का हॉट स्पॉट बन रहा है। एएसपी प्रीति यादव कहती हैं कि इसके लिए खास शेफ रखे गए हैं जो इसमें चार चांद लगा रहे हैं।
एएसपी प्रीति यादव कहती हैं कि जैसे आप किसी भी कैफे में फूड इंज्वॉय करने जाते हैं वैसे यहां भी आ सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां बर्थडे, कम्युनिटी गैदरिंग पार्टी कर सकते हैं। कैफे सहारनपुर एसएसपी ऑफिस के ठीक सामने है। यहां पुलिस से मिलने आने वाले शिकायतकर्ता और फरियादी भी इस कैफे में आकर सुकून महसूस करते हैं। तो आप भी आइए और यहां लुत्फ उठाइए।
पुलिस को लेकर अधिकतर लोगों के दिलों में गलत धारणा बनी हुई है। पुलिस खुद पहल करके इसे दूर कर रहे हैं ताकि पब्लिक से कनेक्ट हो सके। पब्लिक भी अपनी बात सीधी पुलिस से कर सके और समाधान तक पहुंच सके। इस बारे में एएसपी प्रीति यादव मानती हैं पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि पब्लिक से कनेक्ट बढ़ सके। इसके तहत कैफे बेलआउट की शुरुआत हुई ताकि लोगों से कनेक्टीविटी बढ़ाई जा सके।
हिमाचल के ऊना में कार्यरत आईपीएस इल्मा अफरोज कैफे बेलआउट जब गईं तो वे भी इसे देखकर दंग रह गईं। वे कहती हैं कि यह शानदार जगह है। इसे बड़ी से मेहनत और लगन से तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने एएसपी प्रीति यादव मानती की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें काम को पूरा करने की लगन है और जो ठान लेती हैं उसे पूरा करती हैं।
इस कैफे के बारे में वे बताती हैं कि यहां अलग फीलिंग आती है सबसे खास बात ये है कि यह पुलिस और पब्लिक के बीच पुल का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें : हीलिंग हिमालय के जरिए जानिए प्रदीप सांगवान ने कैसे बदली पहाड़ों की सूरत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.