India News (इंडिया न्यूज़), UP News:UP में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बीच विपक्ष के नेता पूर्व मंत्री और SP नेता आजम खान के परिवार से भी मुलाकत कर रहे है। आपको बता दें कि रामपुर में आजम परिवार से मिलने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पहुंचे है।
कुछ ही दिन पहले चंद्रशेखऱ ने अब्दुल्ला आजम से हरदोई जेल में मुलाकत की थी। रामपुर पहुंचने पर उनका आजम खान के बड़े बेटे अदीम आजम ने स्वागत किया है। चंद्रशेखर आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा से मिलेगे। जानकारी के मुताबित अब्दुल्ला आजम का भी संदेश देंगे।
आपको बता दें कि हरदोई जिला जेल में बंद पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात के बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात की। ASP चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि इस मुलाकात के कोई सियासी मायने नहीं हैं. उन्होंने मेरा भाई (अब्दुल्ला आजम) बहुत मजबूत हैं। आजाद ने यह भी बताया कि इतने बड़े सियासी घराने जु्ल्म हो रहा है, यह अफसोसनाक है। सरकार बदलने पर इसका हिसाब किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले मुरादाबाद मंडल के कुन्दरकी विधानसभा से जनसभा करने के बाद अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे। SP अध्यक्ष ने यहां आजम खान के परिवार से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा और रामपुर सांसद मुहुबल्ला नदवी पहली बार आजम खान के घर पहुंचे थे।
अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, CM योगी घर से आईना देखकर नहीं निकलते
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.