Hindi News / Uttar Pradesh / Cm Yogi Adityanath Cm Yogi Shows Strong Action Again Suspends These Top Officials

CM Yogi का फिर दिखा तगड़ा एक्शन, इन बड़े अधिकारियों की कर डाली छुट्टी

India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: जमीन आवंटन और पट्टों में अनियमितता पर यूपी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, बरेली-सीतापुर हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण में अनियमितता बरतने पर दो पीसीएस अधिकारियों आशीष कुमार और मदन […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: जमीन आवंटन और पट्टों में अनियमितता पर यूपी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, बरेली-सीतापुर हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण में अनियमितता बरतने पर दो पीसीएस अधिकारियों आशीष कुमार और मदन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। नियुक्ति विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

लगा ये बड़ा आरोप 

2011 बैच के पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह सितंबर 2014 से मार्च 2018 के बीच कुशीनगर में तैनात थे। इस दौरान उन पर ग्राम समाज की जमीन के पट्टे में नियमों के उल्लंघन और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। मामले की जांच चल रही थी। दिसंबर 2022 में गणेश प्रसाद को जौनपुर का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया। यहां भी उन पर सरकारी कामकाज में अनियमितता के साथ वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था। तत्कालीन जिलाधिकारी की संस्तुति पर उन्हें पिछले साल अक्टूबर में निलंबित कर राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया था।

पीसीएस अधिकारी को किया बर्खास्त

जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर पीसीएस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। बरेली-पीलीभीत-सीतागंज हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में करीब 200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। मामले की जांच के बाद राजस्व और पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। इस दौरान यहां भूमि अध्याप्ति अधिकारी रहे मदन कुमार और आशीष कुमार को निलंबित करने की कार्रवाई भी की गई है।

Tags:

CM Yogi Adityanath
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue