India News UP(इंडिया न्यूज)CM Yogi On Gyanvapi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (14 सितंबर) को गोरखपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण है और ज्ञानवापी स्वयं भगवान विश्वनाथ का साक्षात स्वरूप है। वहीं, सीएम योगी के इस बयान के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कहा कि सीएम योगी का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, इस पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। सीएम योगी संवैधानिक पद पर बैठे हैं, ये कहकर क्या वो कोर्ट की कार्यवाही में बाधा डालना चाहते हैं, उनका आज का बयान कोर्ट की अवमानना है।
CM Yogi On Gyanvapi : सपा नेता एसटी हसन
इसके साथ ही सीएम योगी द्वारा वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को अवतारी विश्वनाथ कहने पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एसटी हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा उपचुनाव में ध्रुवीकरण की नीयत से इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह के बयान दिए थे और जनता ने उन्हें जवाब दिया था। अब फिर से उपचुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी। अब कोई भी हिंदू-मुस्लिम मंदिर मस्जिद के विवाद में नहीं पड़ना चाहता।
पूर्व सपा सांसद ने कहा कि ईश्वर और अल्लाह सब एक ही हैं, सीएम योगी ने सही कहा है कि हम ईश्वर और अल्लाह में कोई फर्क नहीं करते, सबका पालनहार एक है। जिस जगह पर दिन में पांच बार नमाज पढ़ी जाती है उसे मस्जिद कहा जाएगा और अल्लाह या भगवान का घर अलग नहीं है। मुख्यमंत्री के ऐसे बयान चुनाव के दौरान आते थे लेकिन अब कोई भी ऐसे झगड़ों में पड़कर अपने देश या प्रदेश का माहौल खराब नहीं करना चाहता।