संबंधित खबरें
6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी का कर दिया एनकाउंटर
कड़ाके की ठंड में भी आयोजित हुआ योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम, बोले- जनता की समस्याओं पर तत्काल हो कार्रवाई
कोहरे की सफेद चादर में गायब हुआ ताजमहल, विजिबिलिटी बेहद कम होने से पर्यटक परेशान
लखनऊ हत्याकांड: मां और बहनों को मारने से पहले…,पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला बड़ा राज
योगी सरकार के इस पहल से बदल जाएगा बुंदेलखंड का रूप, लोगों को मिलेगा खासा लाभ
कुमार विश्वास के इस बयान पर भड़की सपा, कहा- 'अनाप शनाप बातें कर रहे हैं, बहुत घटिया…'
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के संगम नोज घाट पर आरती की। शहर में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नैनी में बने बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण और अनावरण भी किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण किया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath performs Aarti at Sangam Noj Ghat in Prayagraj.
The city will host Maha Kumbh Mela 2025 from 13th January to 26th February 2025. pic.twitter.com/5kbm4a6oZy
— ANI (@ANI) December 31, 2024
दिसंबर माह में सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज का यह पांचवां दौरा है। सीएम योगी यहाँ करीब चार घंटे रहेंगे और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे। इससे पहले योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 13 दिसंबर और 23 दिसंबर को भी प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने जिस बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया, उससे हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनेगी। शहर में घरों, होटलों-रेस्तरां और मंदिरों से हर दिन 200 टन गीला कचरा निकलता है। अब नगर निगम इस कचरे से सालाना 53 लाख रुपये कमाने जा रहा है।
यानी जो सब्जियां, फल, फूल या बचा हुआ खाना फेंक दिया जाता था, अब उनसे हर दिन 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद बनाई जाएगी। इस प्लांट की कुल क्षमता 343 टन प्रतिदिन है। हर दिन प्लांट में 21.5 टन बायो सीएनजी के साथ-साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद का उत्पादन होगा। पहले चरण में 200 टन क्षमता के शहरी कचरे से बायो सीएनजी बनाने का काम पूरा हो चुका है। बाकी 143 टन धान की पराली और गोबर से गैस बनाने का काम जारी है।
बायो सीएनजी प्लांट का संचालन पीपीपी मॉडल से होगा। इसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास 12.49 एकड़ जमीन दी है। प्लांट का संचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इसके लिए नगर निगम और कंपनी के बीच 25 साल का अनुबंध हुआ है। इसके बाद कंपनी प्लांट का संचालन नगर निगम को सौंप देगी। फिलहाल इस प्लांट के संचालन में हर दिन करीब 1250 यूनिट बिजली की खपत हो सकती है।
प्लांट के जरिए जैविक कचरे को ऊर्जा में बदलकर हर साल करीब 56700 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा। लैंडफिल से कचरे को दूसरी जगह भेजने से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। प्लांट वायु गुणवत्ता सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा। इस प्लांट को करीब 125 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस प्लांट से प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और खुदरा ग्राहकों को बायो-सीएनजी की आपूर्ति भी की जाएगी।
इस परियोजना से करीब 200 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि पूरी तरह चालू होने के बाद प्लांट से करीब 25 कर्मियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि 100 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा यह स्थानीय आर्थिक विकास में भी योगदान देगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.