इंडिया न्यूज़ : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी दी गई है। बता दें, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दी है। युवक के इस पोस्ट के बाद लोगों ने सीएम, डीजीपी और यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके तलाश में जुट गई है।
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद बागपत के रहने वाले नितिन तोमर ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में नितिन तोमर ने सीएम योगी की फोटो लगाते हुए लिखा था कि, “मेरी तरफ मत देख भाई, मैंने कुछ नही किया।”इसी के जवाब में युवक ने सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दी है।
cm yogi On Pakistan
बता दें, जैसे ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी का पता पुलिस को चला। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए इस पोस्ट को लेकर अपनी कारवाई शुरू कर दी। सीएम योगी धमकी मामले में बागपत पुलिस ने साइबर सेल से जांच करने को कहा। साथ ही आरोपी अमन राज के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 और आईटी एक्ट अधिनियम की धारा 66 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। फिलहाल केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार है। वहीँ पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।