संबंधित खबरें
Raebareli Crime News: बिस्किट देने के बहाने मासूम को बुलाया… खून से सनी घर पहुंची; दर्द सुन कांप उठे घरवाले
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पुलिस के एक्शन पर अखिलेश ने लिखी ये शायरी, नज्म पोस्ट कर योगी सरकार पर साधा निशाना
Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद में मंदिर होने की बात से मची हलचल, पुलिस और RRF शहर में अलर्ट
अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, 'सबसे अधिक अधर्मी BJP है, वो धर्म के रास्ते पर नहीं चलते, आप सबने देखा'
'ज़ुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में…'; शायराना अंदाज में BJP पर अखिलेश यादव ने बोला हमला
धीरज ढिल्लों, ग्रेटर नोएडा/ हापुड़:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के भाषण चुनावी चासनी में सराबोर नजर आए। उन्होंने दादरी के मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में जहां अवैध बूचड़खानों से लेकर कांवड़ यात्रा और दुर्गापूजा तक का जिक्र किया वहीं हापुड़ जनपद में तालिबान भी भाषण की स्क्रिप्ट में इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि देश में बैठे कुछ लोगों को विकास रास नहीं आ रहा। ये तालिबान (Taliban) का समर्थन कर रहे हैं, और शिक्षा व विकास के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि उन दंगों को कौन भूल सकता है। दंगाईयों की सात पीढ़ियां भी दंगे में हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकतीं। इशारों ही इशारों में उन्होंने सम्राट मिहिर भोज के नाम को लेकर गुर्जर और राजपूतों के बीच चल रहे विवाद को भी पाटने का प्रयास किया। उन्होंने कहा जातिगत पहचान देश की सुरक्षा में बाधा नहीं बननी चाहिए। महापुरूष किसी एक वर्ग के नहीं होते। मौसम के करवट बदलने के बावजूद मुख्यमंत्री को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग उनके कार्यक्रमों में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने हापड़ को करोड़ों रूपए की योजनाओं की सौगात भी दी।
बुधवार की सुबह इंदिरापुरम सीआईएसएफ कैंप स्थित गेस्ट हाऊस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। वहां से दादरी स्थित मिहिरभोज डिग्री कॉलेज पहुंचकर उन्होंने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया। एक्सपोमार्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि अब यूपी की पहचान बदल चुकी है। यह सूबा देश में सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है और गौतमबुद्ध नगर जनपद इस राज्य का चेहरा है।
प्रदेश के चार शहरों में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है और जल्द ही कानपुर में मेट्रो का संचालन होने वाला है। उन्होंने कहा कि उत्रत प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करते ही अब अंधेरे नहीं उजाले से स्वागत होता है। भय और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने में सरकार ने सफलता पाई है। मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के लोगों को भी सुविधाएं नहीं मिल पाई तो उस समय उन्हें नोएडा में अपनी बीमारी के इलाज के लिए आना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चेहरा गौतमबुद्ध नगर ने बीते साढ़े 4 वर्ष में पूरे देश को संदेश दिया है। सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट और गरीबों से जुड़ी योजनाएं आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम किया है। इस शासन की उपलब्धियां और काम किसी से छुपे नहीं हैं। यही कारण है कि जब पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी से पस्त थी, तब भी हमने काम किया। एनसीआर क्षेत्र अलग-अलग कारणों से जाना जाता है। खासतौर पर गौतमबुद्ध नगर जनपद को पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने अभिशप्त बना दिया था।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने दादरी स्थित मिहिर भोज कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया। पहले धार्मिक अनुष्ठान करने नहीं दिया जाता था। कांवड़ यात्रा पर कई तरह के प्रतिबंध लगे थे। दुर्गा पूजा नहीं करने दी जाती थी। अब सब बदल गया है। योगी आदित्यनाथ ने 12.12 करोड़ रुपए की 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक गण और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल आदि उपस्थित थे।
प्रतिमा को लेकर पिछले एक सप्ताह से गुर्जर और राजपूतों के बीच चल रहा विवाद शांत नहीं हुआ। विवाद को देखते हुए सम्राट मिहिर भोज के नाम से पहले लिखे गए गुर्जर शब्द को प्रशासन की ओर से हटा दिया गया था। लेकिन बुधवार को तड़के ही एक स्टीकर के जरिए फिर से गुर्जर लिख दिया गया। हालांकि प्रतिमा की सुरक्षा में 25 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। कॉलेज के प्रिंसिपल का मामले में कहना है कि यह अज्ञात युवकों ने किया है हालांकि एक भाजपा नेता का नाम भी इस बात को लेकर चर्चा में है।
दूसरी ओर करणी सेना समेत कई राजपूत संगठनों ने दादरी कूच का ऐलान कर दिया है। बता दें कि करणी सेना का मानना है कि सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताकर राजपूत समाज के साथ अन्याय किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राजपूत संगठनों की ओर से किए गए ऐलान के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और इन संगठनों के कुछ नेताओं को नजरबंद भी किया गया है। दादरी में प्रवेश करने वालों पर नजर रखी जा रही है। कॉलेज को कई लेयर सुरक्षा में रखा गया है।
बुधवार को सुबह से हो रही हल्की बारिश ने दादरी शहर की सूरत बिगाड़ दी। इसके बावजूद लोग सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का भाषण सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। आलम यह रहा कि जनता बारिश में छाता लेकर सीएम का भाषण सुना।
Must Read:- दिल्ली-एनसीआर और यूपी-हरियाणा में फिर बारिश का अनुमान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.