Hindi News / Uttar Pradesh / Cm Yogis Love For Children He Shook Hands With Children In Ambedkar Park Gave Blessings With Affection

CM योगी का बाल प्रेम: आंबेडकर पार्क में बच्चों से मिलाया हाथ, दुलार के साथ दिया आशीर्वाद

India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News: देश-दुनिया में अपने अनुशासित शासन के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का एक खास पहलू बच्चों के प्रति उनका प्रेम है। देश के भविष्य के लिए सीएम योगी अपने निजी व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल ही लेते हैं। प्रोटोकॉल से अलग मिलना, प्यार-दुलार के बीच बच्चों की पढ़ाई-लिखाई […]

By: Ajeet Singh

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News: देश-दुनिया में अपने अनुशासित शासन के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का एक खास पहलू बच्चों के प्रति उनका प्रेम है। देश के भविष्य के लिए सीएम योगी अपने निजी व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल ही लेते हैं। प्रोटोकॉल से अलग मिलना, प्यार-दुलार के बीच बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर बात करना, आशीर्वाद देना उन्हें आत्मिक संतुष्टि देता है। यही कारण है कि कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त छवि वाले मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे खुश हो जाते हैं।

4 लड़कों के साथ रहती थी 1 लड़की, दुनिया से छुपकर करती थी ये काम, पता चला तो फटी रह गईं पुलिस की आंखें

सीएम योगी से मिलकर स्कूली बच्चे हुए खुश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति प्रेम और बच्चों से जुड़ाव का नजारा शनिवार दोपहर गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर में जीवंत हो उठा। सीएम योगी आजीविका मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर आए थे। इसके लिए शनिवार को गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर के हेलीपैड पर प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।

UP के कई जिलों में बदला गया नमाज का वक्त, सोशल मीडिया पर निगरानी, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर

इस बीच जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर यहां उतरा, परिसर से सटे और बंद गेट के पार स्थित अंबेडकर पार्क में पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों का उत्साह और खुशी आसमान पर पहुंच गई। सैकड़ों बच्चों के हाथ हवा में लहराते देख और बच्चों के गले से अभिवादन की आवाज सुनकर सीएम योगी पहले से तय कार्यक्रम स्थल (योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह) में जाने की बजाय मुस्कुराते हुए बच्चों के बीच पहुंच गए।

बच्चों को बुलाया, हाथ मिलाया

फिर वही सिलसिला शुरू हुआ जो मुख्यमंत्री को अनोखा बनाता है। बच्चों के प्रति प्यार, बच्चों के लिए प्रोटोकॉल की बेफिक्री। अंबेडकर पार्क के बंद गेट के पास बच्चों को प्यार और दुलार, उन्हें खूब पढ़ने का आशीर्वाद और साथ ही ढेर सारी हंसी-मजाक। अचानक इस आत्मीय मुलाकात और बातचीत के बीच कई बच्चों ने बंद गेट से मुख्यमंत्री की तरफ हाथ बढ़ाया और सीएम योगी ने भी बिना एक पल गंवाए एक अभिभावक की तरह उनका हाथ थाम लिया।

Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ

Tags:

cm yogi gorakhpur visitGorakhpurgorakhpur cm yogiGorakhpur Hindi SamacharGorakhpur newsGorakhpur News in Hindigorakhpur yogi adityanathLatest Gorakhpur News in HindiUP NewsYogi Adityanathyogi met school childrenगोरखपुरगोरखपुर हिंदी न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue