By: Ajeet Singh
• UPDATED :India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News: देश-दुनिया में अपने अनुशासित शासन के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का एक खास पहलू बच्चों के प्रति उनका प्रेम है। देश के भविष्य के लिए सीएम योगी अपने निजी व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल ही लेते हैं। प्रोटोकॉल से अलग मिलना, प्यार-दुलार के बीच बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर बात करना, आशीर्वाद देना उन्हें आत्मिक संतुष्टि देता है। यही कारण है कि कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त छवि वाले मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे खुश हो जाते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति प्रेम और बच्चों से जुड़ाव का नजारा शनिवार दोपहर गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर में जीवंत हो उठा। सीएम योगी आजीविका मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर आए थे। इसके लिए शनिवार को गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर के हेलीपैड पर प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।
इस बीच जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर यहां उतरा, परिसर से सटे और बंद गेट के पार स्थित अंबेडकर पार्क में पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों का उत्साह और खुशी आसमान पर पहुंच गई। सैकड़ों बच्चों के हाथ हवा में लहराते देख और बच्चों के गले से अभिवादन की आवाज सुनकर सीएम योगी पहले से तय कार्यक्रम स्थल (योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह) में जाने की बजाय मुस्कुराते हुए बच्चों के बीच पहुंच गए।
फिर वही सिलसिला शुरू हुआ जो मुख्यमंत्री को अनोखा बनाता है। बच्चों के प्रति प्यार, बच्चों के लिए प्रोटोकॉल की बेफिक्री। अंबेडकर पार्क के बंद गेट के पास बच्चों को प्यार और दुलार, उन्हें खूब पढ़ने का आशीर्वाद और साथ ही ढेर सारी हंसी-मजाक। अचानक इस आत्मीय मुलाकात और बातचीत के बीच कई बच्चों ने बंद गेट से मुख्यमंत्री की तरफ हाथ बढ़ाया और सीएम योगी ने भी बिना एक पल गंवाए एक अभिभावक की तरह उनका हाथ थाम लिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.