India News (इंडिया न्यूज), Crime News: देवबंद के कोतवाली क्षेत्र में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। कुरलकी गांव में परवेज नाम के व्यक्ति की 4 साल की बेटी अचानक गायब होने का मामला सामने आया है, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। क्योंकि, जोया शव घर से कुछ दूरी पर स्थित शौचालय के गड्ढे में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। परिजन किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।
नोएडा-दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी राहत, नहीं होंगे Accident! ट्रैफिक को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
Crime News
जानें, क्या है पूरा मामला
बता दें कि जोया घर के दरवाजे पर खड़ी थी। कुछ देर बाद वह घर के दरवाजे से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन जोया का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस जांच करने गांव पहुंची। इस दौरान कई CCTV की फुटेज चैक की गई। एक कैमरे में जोया बाइक के पीछे दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस फुटेज के आधार पर घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो जोया का शव शौचालय के खुले गड्ढे में उतराता मिला। शव मिलने से परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पुरे मामले मे जांच शुरू कर दी है।