India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश में लगातार क्राइम का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। UP के गोंडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी की हत्या कर दी। प्रमिका ने पहले युवक को मिलने के लिए बुलाया और पति के साथ मिलकर युवक का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने युवक का शव घर से दूर नाले के पास जाकर फेंक दिया और इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
लेकिन, गोंडा पुलिस ने अपनी सुझबूझ से इस पूरे मामले को सुलझा लिया। यह घटना इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के विरमापार की बताई जा रही है, जहां डेढ़ महीने पहले शकील अहमद की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस केस का खुलासा करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शकील अहमद का शव 18 जनवरी को पेराड़ नाले के पास मिला था और पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। SP विनीत जायसवाल ने 5 टीमें गठित कर इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के निर्देश दिए थे।
Crime News
शादी से पहले थे संबंध
बता दें कि मृतक शकील अहमद की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। काफी छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी दंपत्ति शबीना और वकील अहमद को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि मोहम्मद शकील की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। 2 साल पहले शकील अहमद और शबीना के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन जब शबीना की शादी वकील अहमद से हो गई तो वकील ने उसे शकील से मिलने से मना कर दिया। पति के समझाने पर शबीना मान गई, लेकिन शकील नहीं माना और उससे मिलने की कोशिश करता रहा। शकील लगातार शबीना को परेशान करता रहा और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।
फोन पर मिलने के लिए बुलाया
आपको बता दें कि इसके बाद शबीना और उसके पति ने शकील को जान से मारने का प्लान बनाया। उन्होंने शकील को फोन पर बुलाया और पहले तकिए से गला घोंटकर और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने शव को नाले के पास फेंक दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। पुलिस ने डेढ़ महीने बाद हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और तकिया और रस्सी भी बरामद कर ली। पुलिस ने दंपती को जेल भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।