India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से बकरी चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई बकरियों की बिक्री से मिले 11,020 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई डिजायर कार भी बरामद की है।
चोरों पर गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज
Goat thief
एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर खन्ना थाना पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से इन दोनों आरोपियों को दबोचा लिया है। पकड़े गए आरोपी कानपुर देहात के थाना गजनेर के ग्राम भिल्सी के रहने वाले मुन्ना उर्फ रफीक और सीताराम हैं। इनमें से एक पर चोरी, पशु क्रूरता, गांजा तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिन पहले खन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम घंडुआ में तीन बदमाशों ने 6 बकरियां चुराकर डिजायर कार (UP 77 AR 1284) में लादने का प्रयास किया।
नोएडा-दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी राहत, नहीं होंगे Accident! ट्रैफिक को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
उन्होंने आगे बताया कि बकरी मालिक के जाग जाने पर पकड़ने की कोशिश में एक आरोपी बृजराज सिंह कार से गिर गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी निशानदेही पर ही अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पिछले काफी समय से ग्रामीण इलाकों में लग्जरी कार से बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही बकरी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
बकरी चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने बकरियों को 17 हजार रुपये में बेचा है, जिसके पैसे आपस में बांट लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक डिजायर कार नं0 यूपी 77 ए आर 1284 व चोरी की गयी बकरियों के बेचने के कुल 11020/- रुपये नगद बरामद किये गये हैं। पकड़े गए मुन्ना का बड़ा आपराधिक इतिहास है।