India News (इंडिया न्यूज़), DA Hike In UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों के महंगाई भत्ता (DA) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद अपने ट्वीटर के जरिए की है।
उत्तर प्रदेश सरकार में सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों एवं 11 लाख पेंशनरों के व्यापक हित में, प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर में 4% वृद्धि करते हुए इसे 38% से बढ़ाकर 42% करने का निर्णय लिया गया है।
![]()
India News
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 मार्च को केंद्र की मोदी सरकार ने भी महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 70 लाख पेंशनरों के लिए सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से चली आ रही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था खबर ये भी है कि अतिरिक्त किस्त मूल वेतन या पेंशन के 38 प्रतिशत की मौजूदा दर से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रतिनिधित्व करेगी, ताकि मूल्य बढ़ोतरी की भरपाई हो सके।
ये भी पढ़ें- West Bengal Factory Blast: पश्चिम बंगाल की पटाखा फैक्ट्री में बलास्ट, बीजेपी नेता ने बताया आतंकी संगठन का लिंक