India News (इंडिया न्यूज), Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के वाजितपुर के पठानटोली मोहल्ले में शुक्रवार देर रात भगवान राम की झाकियां निकली, जिस दौरान इस शोभायात्रा पर लाठी-डंडे से वार किया और काफी पत्त्थरबाजी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, इस घटना के दौरान 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी तरफ, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित में लिया।
Stone pelting on Lord Ram’s procession
बता दें, सदर एसडीओ विकास कुमार के अनुसार, शोभायात्रा के लिए पुलिस से कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था और स्थानीय थाने को भी इसके रूट की कोई जानकारी नहीं थी। बताया गया है कि, उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस हैरान करने वाली घटना बहादुरपुर थानाक्षेत्र के तरौनी स्थित राम-जानकी मंदिर से शुरू हुई। स्थानीय लोगों के अंदर काफी आक्रोश नजर आ रहा है। भगवान राम और लक्ष्मण की बारात की शोभायात्रा वाजितपुर के बरही टोला स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची थी। ऐसे में, इस दौरान शोभायात्रा के पास एक भोज का आयोजन चल रहा था।
यह सूचना मिलने पर शहरी क्षेत्र के सभी थानों से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नगर एसपी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण दस्ता ने स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि अभी तक रोड़ेबाजी करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों का कहना है कि 2019 और 2021 में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। शांति समिति के सदस्य दोनों पक्षों से बातचीत कर इलाके में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध! 10 बेड का ICU बनकर तैयार