India News(इंडिया न्यूज),Dhirendra Shastri: बिहार में कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले राज्य में हिंदुत्व से जुड़े कई मुद्दे प्रभावी ढंग से उठाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से ही नहीं, बल्कि एक के बाद एक कई धार्मिक गुरुओं का राज्य में आना भी भगवा पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहा है। इन्हीं में से एक हैं आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्होंने बिहार में पांच अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाए हैं। इसके चलते वे विपक्ष के निशाने पर भी हैं।
आजतक ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ खास बातचीत की और कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की है। जहाँ सीएम योगी को लेकर भी धीरेन्द्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, एंकर ने पूछा ने पूछा कि ‘सीएम योगी ने कहा है कि मैं भगवा पहनता हूँ, कई लोग अपनी तरीके से बात करते हैं लेकिन एक दिन पूरी दुनिया भगवा पहनेगी। मुख्यमंत्री के तौर पर उनके ऐसा बोलने से क्या हिंदुत्व प्रबल होगा?
जिसके जवाब में बाबा बागेश्वर ने कहा, वो मुख्यमंत्री बाद में हैं उससे पहले महंथ है, मठाधीश है और गुरु परम्परा के शिष्य हैं। ऐसे में उनकी भी अपनी विचारधारा है। सीएम की निजी संस्कृति भी है। इसके आगे उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही विश्व युद्ध से बचाने का एकमात्र उपाय है।
आगे धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि सनातन की विचारधारा तलवारों की लड़ाई नहीं लड़ती है, विचारों की लड़ाई लड़ती हैं। विचारों से कभी खून -खून नहीं होता। विचारों से ही उस देश की दिशा और दशा बदलती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.