Hindi News / Uttar Pradesh / Drones Are Keeping An Eye On The Situation Social Media Is Also Being Monitored Tight Security From Sambhal To Lucknow On The Occasion Of The Farewell Prayers

इन जगहों पर अलविदा जुम्मे की नहीं पड़ी जाएगी नमाज, स्कैन किए जाएंगे नमाजी, यूपी के सिंघम तोड़ेंगे हुड़दंगाईयों की टांगे

UP Alvida Jumma Namaz: आज रामजानों का आखिरी जुम्मा है। वहीँ आज से ही मुसलामानों का सबसे खास त्यौहार रमजान अकविदा कहने वाला है। जिसको हम अलविदा जुम्मा के तौर पर बनाते हैं।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP Alvida Jumma Namaz: आज रामजानों का आखिरी जुम्मा है। वहीँ आज से ही मुसलामानों का सबसे खास त्यौहार रमजान अकविदा कहने वाला है। जिसको हम अलविदा जुम्मा के तौर पर बनाते हैं। वहीँ इसी के चलते चप्पे चप्पे पर प्रशासन की कड़ी नजर है। अलविदा जुम्मा की नमाज से पहले ही सभी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा चुके हैं। वहीँ संभल से लखनऊ तक हर तरफ सुरक्षाकर्मी अपनी निगाहें जमाए हुए हैं। वहीँ कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। केवल नमाज के दौरान ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

  • ASP ने दी सभी जरूरी जानकारी
  • सड़क और छतों पर नहीं होगी नमाज
  • प्रशासन हुआ एक्टिव

एक हिन्दू ने रमजान के दौरान किया ऐसा काम, दुनिया भर के मुसलमानों को खुद को सच्चा मुसलमान बुलाने पर आने लगा शर्म, नमाज छोड़ लोग करने लगे एक सनातनी का बखान

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

jumma ki namaz

ASP ने दी सभी जरूरी जानकारी

वहीँ अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर संभल के ASP श्रीश चंद्र ने गुरुवार को कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है। वहीँ अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी देते हुए, एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Kathua Encounter: कठुआ एनकाउंटर में 3 जवान शहीद, मारे गए 3 आतंकी

सड़क और छतों पर नहीं होगी नमाज

वहीँ ASP ने ये भी बताया कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों द्वारा छतों पर नमाज पढ़ने का मामला उठाया गया था। एएसपी ने कहा कि उन लोगों ने पूछा था कि क्या वो आसपास की छतों पर गैर परंपरागत रूप से नमाज अदा कर सकते हैं या नहीं, जिस पर कहा गया कि छतों पर एकत्र न हों, क्योंकि इससे हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की भी हो सकती है। जिसके चलते सड़कों पर नमाज अदा करने को मना किया गया है। वहीँ एएसपी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परंपरागत तरीके से जिन मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जाती रही है, वहां इसे सकुशल तौर पर संपन्न कराया जाए।

प्रशासन हुआ एक्टिव

यूपी में अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो चूका है। वहीँ संभल में एहतियाती तौर पर 2500 लोग पाबंद किए गए हैं। जिसके चलते पुलिस वालों ने उन इलाकों में फ्लैग मार्च किया है जहाँ स्थति नाजुक बनी हुई है। वहीँ मेरठ में भी ईदगाह जैसे कई स्थानों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। संभाल के साथ साथ प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक सभी कड़े इंतजाम किए जा चुके हैं।

ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला पर फायरिंग मामले में आरोपी काबू, 3 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर 

Tags:

alvida jummaUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue