Hindi News / Uttar Pradesh / Dubey Tiwari Thakur Kayastha Muslims Changed Their Titles In This Village Of Up Everyone Is Surprised To Know The Reason

'दुबे, तिवारी, ठाकुर, कायस्थ…', यूपी के इस गांव में मुसलमानों ने बदले अपने टाइटल, वजह जानकर हर कोई हैरान

India News (इंडिया न्यूज), muslim change surname: जौनपुर जिले के केराकत तहसील के डेहरी गांव में कुछ मुस्लिम परिवारों ने अपने नाम के साथ हिंदू टाइटल जोड़ना शुरू कर दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, गांव के 30 से 35 मुस्लिम परिवार अपने नाम के साथ दुबे, तिवारी, ठाकुर, कायस्थ टाइटल जोड़ रहे हैं। […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), muslim change surname: जौनपुर जिले के केराकत तहसील के डेहरी गांव में कुछ मुस्लिम परिवारों ने अपने नाम के साथ हिंदू टाइटल जोड़ना शुरू कर दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, गांव के 30 से 35 मुस्लिम परिवार अपने नाम के साथ दुबे, तिवारी, ठाकुर, कायस्थ टाइटल जोड़ रहे हैं। इस बदलाव से जुड़े लोगों के परिवार और रिश्तेदारों को दुबई में धमकियां मिल रही हैं।

दरअसल, केराकत तहसील का डेहरी गांव अचानक सुर्ख़ियों में तब आया जब इस गांव के नौशाद अहमद ने शादी के कार्ड पर नौशाद अहमद दुबे छपवाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस परिवार का कहना है कि उनके पूर्वज पहले हिंदू थे, इसलिए अब वह अपने नाम के साथ अपने गोत्र का नाम भी लिखवा रहे हैं। पूरे इलाके में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

पुष्पा 2 की जबरदस्त कमाई पर टिकी हैं लोगों की नजर, धूम मचा रही फिल्म पर इस एक्टर ने कसा तंज!

सात पीढ़ी पहले इन परिवारों ने अपनाया था इस्लाम

नौशाद अहमद दुबे ने यह भी बताया कि सात पीढ़ी पहले हमारे एक पूर्वज लाल बहादुर दुबे ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। उन्होंने अपना पुराना नाम बदलकर लाल मोहम्मद लिखना शुरू कर दिया था। नौशाद के पूर्वज आजमगढ़ से आए थे। अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने बताया कि वे एक हिंदू संगठन से जुड़कर हिंदू और मुस्लिम धर्म के बीच सौहार्द के माहौल में रह रहे हैं।

हिन्दू टाइटल जोड़ने वाले मुस्लिम परिवारों ने कही ये बात

गांव के अन्य निवासी सैयद शांडिल्य, अब्दुल्ला दुबे, इरशाद पांडे, ठाकुर गुफरान और इसरार अहमद दुबे कहते हैं कि हम सभी से अपनी जड़ों से जुड़ने की अपील करेंगे। नौशाद ने कहा कि इंडिया में तो नहीं, लेकिन विदेश में रह रहे हमारे भतीजे और अन्य रिश्तेदारों को हमारे टाइटल चेंज करने को लेकर धमकियां मिल रही हैं, हालाँकि हम इससे डरने वाले नहीं हैं।

‘RDX…टैंक और ऐसे खतरनाक हथियार’, बांग्लादेश और पाकिस्तान का गंदा प्लान हुआ लीक, PM Modi को किसने चेताया?

Tags:

Hindi NewsJaunpur Hindi Samacharjaunpur latest newsJaunpur NewsJaunpur News in HindiLatest Jaunpur News in Hindimuslim change surnamemuslim family in jaunpurmuslim surnameup news in hindiजौनपुर समाचार
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue