Hindi News / Uttar Pradesh / Ed Raid Action On Illegal Sale Of Tickets Raided 13 Places Know What Was Found

ED Raid: टिकटों की अवैध बिक्री पर एक्शन, 13 ठिकानों पर की छापेमारी,जानें क्‍या-क्‍या मिला

India News(इंडिया न्यूज), ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के दिलुमिनाती संगीत समारोहों के टिकटों की अवैध बिक्री के संबंध में राजधानी दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, बैंगलोर समेत 5 राज्यों के 13 ठिकानों पर छापेमारी हुई। ED के अनुसार इंडिया भर के संगीत प्रेमियों के लिए 2 बड़े संगीत कार्यक्रम आयोजित […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के दिलुमिनाती संगीत समारोहों के टिकटों की अवैध बिक्री के संबंध में राजधानी दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, बैंगलोर समेत 5 राज्यों के 13 ठिकानों पर छापेमारी हुई। ED के अनुसार इंडिया भर के संगीत प्रेमियों के लिए 2 बड़े संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाने कि घोषणा हुई जिसमें दिलजीत दोसांझ का “दिलुमिनाती” और कोल्डप्ले का “म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ दोनों कार्यक्रमों को लेकर संगीत प्रेमियों में बहुत उत्साह था।

हर कीमत पर प्रशंसक टिकट खरीदते है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का म्यूजिक प्रेमियों मैं एक अलग ही क्रेज होता है, भीड़ ऐसे शो के लिए बहुत अधिक दीवानी रहती है। इसीलिए सबसे अच्छी सीट पाने की होड़ में हर कीमत पर प्रशंसक टिकट खरीदते है। अगर हम बात करे दिलजीत दोसांझ की तो उनके संगीत का जादू इस समय पूरी दुनिया में छाया है। दिल्ली के फैन्स को तो अक्टूबर के लास्ट हफ्ते में दिलजीत के ‘दिल-लुमिनाटी वर्ल्ड टूर’ के 2 शो देखने का मौका रहा है।

10वीं-12वीं वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, UP Board इस दिन जारी करेगा रिजल्ट, यहाँ जानिए Latest Update

नकली टिकट भी बेची गई

आपको बता दें कि जिसके कारण आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर, बुकमाईशो और ज़ोमैटो लाइव ने रिपोर्ट भी की है कि उनके प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ ही मिनटों में सारी टिकट बिक गई जिसके बाद उन टिकटों की कालाबाजारी हुई और फिर टिकटों कि कीमतें आसमान छूने लगी, बता दें कि 4000 वाली टिकट 20,000 रुपए तक बिकी। परिवर्तन निदेशालय के अनुसार तेजी से टिकटों के बिक जाने के बाद, टिकटों को ब्लैक में बेचने का खेल हुआ। इतना ही नहीं प्रशंसकों को नकली टिकट भी बेची गई।

‘फिलिस्तीनियों के प्रति अपना…’, ब्रिटेन द्वारा वीजा देने से इनकार करने पर नेल्सन मंडेला के पोते ने कह दी ये बड़ी बात, सुनकर खौल जाएगा नेतन्याहू का खून

Tags:

Breaking India NewsEd RaidIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue