इंडिया न्यूज़, सीतापुर।
सिधौली से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । शाहपुर निवासी अपनी पत्नी को प्रसव के लिए एंबुलेंस से सीएचसी लेकर आया था। लेबर रूम के पास बैठी महिला डाक्टर ने 9.30 बजे इंट्री कर कहा अभी बाहर जाओ, काफी समय है। रेनू ने प्रसव पीड़ा की बात कही तो डाक्टर ने भगा दिया। रेनू गेट के बाहर खुले में दर्द से तड़पते हुए बैठ गई। कुछ समय बाद उसे प्रसव होने लगा।
दर्द से तड़पती महिला को देख कर आस पास मौजूद महिलाओं ने घेरा बनाकर प्रसव में सहयोग किया। रेनू ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसको लेकर अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन स्वास्थ्य कर्मी जच्चा बच्चा को स्ट्रेचर से उठाकर अस्पताल के अंदर ले गए।
रेनू के पति अन्नू ने बताया कि पहले महिला डाक्टर ने भगा दिया जबकि उसकी पत्नी को सुबह से तेज दर्द हो रहा था। इसी के चलते वह एंबुलेंस से लेकर आए थे। दर्द की बात बताने पर भी डाक्टर ने सहयोग नहीं किया। आखिर खुले में प्रसव हो गया, तब अस्पताल कर्मी अपने को बचाने के लिए जच्चा व बच्चा को अंदर ले गए।
Read Also: https://indianews.in/uttar-pradesh/bjp-supporter-killed/
Connect With Us : Twitter । Facebook