Hindi News / Uttar Pradesh / Farmer Protest Farmers Protest Ended At Zero Point Farmer Leader In Custody

Farmer Protest: जीरो पॉइंट पर खत्म हुआ किसानों का धरना! किसान नेता हिरासत में

India News (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर चल रहा किसानों का धरना सोमवार देर रात समाप्त हो गया। बता दें, प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की लड़ाई जारी रहेगी। किसान लगातार अपने अधिकारों को लेकर […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर चल रहा किसानों का धरना सोमवार देर रात समाप्त हो गया। बता दें, प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की लड़ाई जारी रहेगी। किसान लगातार अपने अधिकारों को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

Delhi Weather News: दिल्ली में आज से होगी ठंड की शुरूआत, जानें अगले कुछ दिनों का मौसम का हाल

क्या आपके प्राइवेट पार्ट के आसपास…’ तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों से करते थे ऐसे सवाल, तांत्रिकों की ये हरकत जानकर उठेगा आपका भी भरोसा

Farmers’ protest ended at zero point

CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

जानकारी के मुताबिक, धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। बीती रात 12 बजे प्रशासन ने धरने को समाप्त करवा दिया। इस दौरान कई किसानों को हिरासत में लिया गया। बताया गया है कि, मंगलवार को लगभग 160 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए किसानों में बुजुर्ग, महिलाएं और बीमार लोग भी शामिल थे। प्रशासन ने इन्हें जेल के बाहर मुचलके पर रिहा कर दिया। दूसरी तरफ ये माना जा रहा है कि किसानों की मांगें पूरी नहीं होने के कारण आंदोलन ने नया मोड़ ले लिया है क्योंकि

प्रशासन का कानूनी व्यवस्था पर खास ध्यान

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा। बता दें, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। किसानों की मुख्य मांगों में फसल के उचित दाम, कर्ज माफी और जमीन से जुड़े मामलों का समाधान शामिल है। भाकियू के प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

अयोध्या में चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, 11 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

 

Tags:

Farmer ProtestgautambudhhnagarIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india newsUP Policeyamuna expresswayZero Point
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue