Hindi News / Uttar Pradesh / Fire In Factories Massive Fire In Three Illegal Factories On Ayodhya Road 40 People Trapped In The Building

अयोध्या रोड पर तीन अवैध कारखानों में भीषण आग, 40 लोग इमारत में फंसे

India News (इंडिया न्यूज), Fire In Factories: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अयोध्या रोड स्थित शक्तिनगर दल में शुक्रवार शाम को तीन अवैध कारखानों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और तेज धमाके देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। आग के कारण गाजीपुर के शक्तिनगर […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Fire In Factories: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अयोध्या रोड स्थित शक्तिनगर दल में शुक्रवार शाम को तीन अवैध कारखानों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और तेज धमाके देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। आग के कारण गाजीपुर के शक्तिनगर इलाके में बनी एक दो मंजिला इमारत में रह रहे 40 लोग फंस गए थे।

सोफा, गद्दा, फर्नीचर के कारखाने

इस इमारत में सोफा, गद्दा, फर्नीचर और फोम बनाने के तीन अवैध कारखाने चल रहे थे। इनमें से एक कारखाने में अचानक आग लग गई, जिससे चारों ओर धुआं और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग फैलते ही वहां काम कर रहे लोग घबरा गए और चिल्लाने लगे। वहीं महिलाएं खाना बना रही थीं, वे भी शोर सुनकर सहम गईं। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इमारत से बाहर निकलने के लिए भागे।

जेल में रामायण में पढ़ रही मुस्कान की लगी लॉटरी, रातों-रात हो गई ये विश पूरी, पूरा मामला जान चौंक जाएंगे!

Fire In Factories

UP Weather Update: ठंड का बढ़ता कहर,घने कोहरे का अलर्ट जारी

एक के बाद एक गैस सिलिंडर फटे

आग के दौरान, इमारत के भीतर रखे गैस सिलिंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे धमाके सुनकर आस-पास के लोग डर गए। यह घटना इतनी भयानक थी कि पास की दुकानों के मालिकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। लोग आग बुझाने के लिए मदद की गुहार लगाने लगे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं।

पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू

दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि उन्हें मदद के लिए अतिरिक्त गाड़ियां बुलानी पड़ीं। करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इस दौरान इलाके के लोग काफी समय तक धुएं से परेशान रहे, जिससे सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी।

अवैध कारखाने पिछले चार साल से रहे थे चल

आग बुझाने के बाद, कई लोगों ने बताया कि कारखानों में पहले भी छोटी-मोटी आग लग चुकी थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। यह अवैध कारखाने पिछले चार साल से रिहायशी इलाके में चल रहे थे। आसपास के लोग कई बार इन कारखानों को बंद करने की मांग कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर समय रहते इन कारखानों को बंद नहीं किया गया, तो भविष्य में ऐसी बड़ी घटनाओं का खतरा बना रहेगा।

कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग से 300 से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर राख

Tags:

Fire In FactoriesIndia newsindia news hindiLucknowLucknow Crimelucknow live newsLucknow newsLucknow News in Hindilucknow policelucknow today newslucknow viral newsup live newsUP Newsup news today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue