Hindi News / Uttar Pradesh / Firing In Meerut After Molestation Of A Hindu Girl Ruckus Between Two Communities 12 Injured

मेरठ में हिंदु युवती के साथ छेड़छाड़ में फायरिंग! 2 समुदायों में मचा बवाल, 12 हुए घायल

 India News(इंडिया न्यूज) Meerut News:  मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ और अपहरण के बाद दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया। रविवार को हुए इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। क्या है पूरा मामला आरोप है कि एक […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

 India News(इंडिया न्यूज) Meerut News:  मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ और अपहरण के बाद दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया। रविवार को हुए इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला

मेरठ में  हिंदु युवती के साथ छेड़छाड़ में फायरिंग! 2 समुदायों में मचा बवाल, 12 हुए घायल

Firing in Meerut

आरोप है कि एक पक्ष के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर युवती के घर में घुस आए और परिजनों से मारपीट की। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को 3 थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन पुलिस तैनात है। सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह एक युवती गोबर के उपले बना रही थी। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ युवक वहां पहुंचे और युवती से छेड़छाड़ करने लगे।

दोनों पक्षों के बीच पथराव और कई राउंड फायरिंग

पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को बुलाकर पंचायत की, जिसमें आरोपियों से माफी मंगवाकर मामला रफा-दफा कर दिया गया। पंचायत के कुछ देर बाद ही आरोपी पक्ष के लोग लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और तमंचों से लैस होकर युवती के घर में घुस आए। उन्होंने परिजनों से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पहले पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच पथराव और कई राउंड फायरिंग हुई।

विवाद के चलते माहौल तनावपूर्ण

घटना की सूचना मिलने पर सरधना, सरूरपुर और रोहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। सरधना के एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता धरने पर उतरे, सुप्रीम कोर्ट से की ये बड़ी मांग

 

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT