Hindi News / Uttar Pradesh / Former Minister Daughter In Law Dies Husband And Lover Found In This Condition In The Bedroom All Three Were Having A Liquor Party In A Closed Room

कमरे में तीनों ने मिलकर की दारु पार्टी, फिर पति-प्रेमी ने तकिए से दबाया मुंह, तड़पते-तड़पते महिला की निकल गई रूह

UP Murder: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के मामले ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया था। वहीँ अभी लोग इस मामले को नहीं भूल पाए थे कि यूपी से एक और बड़ा हत्याकांड का मामला सामने आ गया।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP Murder: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के मामले ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया था। वहीँ अभी लोग इस मामले को नहीं भूल पाए थे कि यूपी से एक और बड़ा हत्याकांड का मामला सामने आ गया। दरअसल, पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीँ आरोप है कि उसकी ह्त्या करने में उसके प्रेमी या पति में से किसी का हाथ है। दरअसल, पति और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस समय महिला की ह्त्या हुई उस समय घर में दारू पार्टी चल रही थी। इसी दौरान संगीता की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि उसका गला तकिये से दबाया गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

  • कमरा खोलते ही…,
  • जानिए पूरा मामला

इस चीज ने बना दिया है पियक्कड़, क्या आपके जीन में छिपा है नशे का कोड? वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

‘शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से…’, अखिलेश ने रामजीलाल के बयान का किया समर्थन, जो कहा मामला और भी भड़क उठेगा!

up murder

कमरा खोलते ही…,

बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। जब पुलिस ने दरवाजा खटखटाया और प्रेमी ने दरवाजा खोला। इस दौरान हालत देख पुलिस इन आँखें भी फ़टी रह गईं। पुलिस ने देखा कि बिस्तर पर संगीता का शव पड़ा था, जबकि सोफे पर पति बेसुध हाल में था। इस दौरान पुलिस दोनों आरोपियों को थाने लेकर पहुंची। बताया का रहा है कि दोनों नशे में होने के कारण ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम संगीता से मिलने रोहित वाल्मिकी नामक युवक शराब लेकर आया। बताया जा रहा है कि वो अक्सर संगीता से मिलने आया करता था।

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि उस दौरान पति रविंद्र भी घर पर ही मौजूद था। इस दौरान बेडरूम का दरवाजा बंद करके तीनों शराब पीने लगे। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक तीनों ने शराब पी। इस दौरान पड़ोसियों को अंदर से मारपीट और गाली-गलौज की आवाज आने लगी। मारपीट की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। उस समय कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने पर देखा तो संगीता बिस्तर पर पड़ी थी और पति और प्रेमी नशे की हालत में धुत थे।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी चेतावनी

Tags:

Meerut murder caseUP Murder
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue