Hindi News / Uttar Pradesh / Ghaziabad News A Minor Girl Committed Suicide By Hanging Herself At Home She Was Troubled By Her Elder Brothers Addiction To Alcohol

Ghaziabad News : नाबालिक लड़की ने घर मे फांसी लगाकर किया सुसाइड,  बड़े भाइयों की शराब पीने की लत से थी परेशान

India News  (इंडिया न्युज) गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश : यह मामला गाजियाबाद का है जहां एक नाबालिक लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की के दो बड़े भाई थे। वह अपने दोनो बड़े भाइयों के शराब पीने की लत से परेशान थी जिस वजह से लड़की ने अपनी जान दे दी। मामला पुलिस […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News  (इंडिया न्युज) गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश : यह मामला गाजियाबाद का है जहां एक नाबालिक लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की के दो बड़े भाई थे। वह अपने दोनो बड़े भाइयों के शराब पीने की लत से परेशान थी जिस वजह से लड़की ने अपनी जान दे दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस जांच में जुट गयी है। मौके पर ही घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। 

मर्तक लड़की ने छोड़ा सुसाइड नोट  

  
यह पूरा मामला कौशाम्बी थाना क्षेत्र का है। जहां वैशाली इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने दो बड़े भाइयों एवम माँ के साथ रहा करती थी। लेकिन लड़की के दोनों बड़े भाई नशे के आदि थे। जिसके चलते घर मे अकसर लड़ाई झगड़े  हुआ करते थे।  मर्तक लड़की ने भी कई बार अपने बड़े भाइयों को नशे से दूर रहने को कहा था। मगर उसके भाइयों ने उसकी बात नही सुनी, जिसके चलते नाबालिग लड़की ने यह कदम उठाया और फांसी लगा कर अपना जीवन समाप्त कर लिया । साथ ही लड़की ने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें उसने साफतौर से लिखा है कि मम्मी मेरी बात सुनो मेरे मरने का जीम्मेदार कोई भी नही है। हाँ मैंने फांसी इसलिए लगाई है कि मेरे दोनों भाई नशा छोड़ दे।
पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के द्वारा जांच की बात कही जा रही है। इस घटना के बाद जहां परिवार सदमे में है वहीं ये कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि एक बार फिर नशा एक नाबालिक की जीवन को लील गया।

Tags:

Ghaziabad NewsGhaziabad News in HindiGhaziabad News TodayIndia newsINDIA NEWS UPSuicide NewsUP Hindi NewsUP LATEST NEWS IN HINDIगाजियाबाद न्‍यूजगाजियाबाद समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue