India News (इंडिया न्यूज)up news : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के समापन के अवसर पर गुरुवार को गंगा मंडपम में आयोजित विशेष संवाद कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और पुलिस बल के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।
सीएम योगी ने कहा कि इस आयोजन ने आस्था और अर्थव्यवस्था के समन्वय का नया प्रतिमान स्थापित किया है, जिसे दुनिया ने देखा और सराहा। सीएम ने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की तारीफ की। उन्होंने ऐलान किया कि महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले 75 हजार जवानों को ‘महाकुंभ सेवा पदक’ और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये का विशेष बोनस दिया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से सभी को एक हफ्ते की छुट्टी दी जाएगी।
up news
हमारी पुलिस ने समाधान का रास्ता चुना और असंभव को संभव कर दिखाया, यह आप सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। अगर हम समस्या के बारे में सोचते तो बहाने ढूंढ लेते, लेकिन अगर समाधान के बारे में सोचते तो रास्ते भी ढूंढ लेते। हमने समाधान का रास्ता चुना और इसे दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बना दिया। पीएम मोदी की थीम दिव्य-भव्य और डिजिटल कुंभ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक प्रगति का प्रतीक बन गया है। उन्होंने महाकुंभ की आलोचना करने वालों को भी फटकार लगाई और कहा कि जो लोग महाकुंभ का हिस्सा रहे हैं, वही इसकी दक्षता और पैमाने को समझ पाएंगे। एक कोने में बैठकर दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी करना आसान है।
उन्होंने महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की सराहना की और कहा कि कभी-कभी कुछ लोगों ने जवानों को धक्का भी दिया, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता दिखाई। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रयागराज के बुनियादी ढांचे और महाकुंभ के विकास पर लगभग 7.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था में 3.5 लाख करोड़ रुपये की अभूतपूर्व वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी आस्था को इस तरह से अर्थव्यवस्था से नहीं जोड़ा गया है। भारत के ऋषियों ने कहा था कि यदि हम सही मार्ग पर चलें और आस्था का सम्मान करें तो धन और इच्छाएं स्वतः ही पूरी हो जाएंगी। महाकुंभ ने इसे सत्य साबित कर दिया।
जीएसटी एमनेस्टी योजना से कारोबारियों को मिलेगी राहत, जानें बकाया टैक्स जमा कराने और आवेदन की तारीख़