संबंधित खबरें
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
गलत ट्रेन, गलत फैसला PCS परीक्षा देने निकली युवती की रेल हादसे में मौत
CM योगी की बढ़ी लोकप्रियता, सीएम ऑफिस के 'एक्स' हैंडल पर 60 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार
बैंक की दीवार काटकर करोड़ों की चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
India News (इंडिया न्यूज़),Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस बीते अगस्त से चल रही है। गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे रसौली स्टेशन पार करते ही एक यात्री ने कोच में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ (RPF) जवानों को बताया कि कोच संख्या सी-6 के सीट नंबर 40 के सामने की खिड़की पर पत्थर लगने से शीशा चटक गया है।
गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर गुरूवार को रसौली और बाराबंकी स्टेशन के बीच किसी ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे चेयरकार कोच (सी-6) का शीशा चटक गया। अचानक हुई घटना से यात्री सकते में आ गए। इसकी सूचना पर जीआरपी (GRF) और आरपीएफ (RPF) ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी से अराजक तत्वों को तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस बीते अगस्त से चल रही है। गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे रसौली स्टेशन पार करते ही एक यात्री ने कोच में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ (RPF) जवानों को जानकारी दी कि कोच संख्या सी-6 के सीट नंबर 40 के सामने की खिड़की पर पत्थर लगने से शीशा चटक गया है। आरपीएफ (RPF) जवानों ने अगल-बगल के यात्रियों से पूछताछ की तो किसी के चोटिल या घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन कांच पर पत्थर लगने की बात कई यात्रियों ने बताई।
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर इससे पहले भी तीन बार पत्थर चलाने की घटनाएं हो चुकी हैं। पहली घटना जुलाई महीने में अयोध्या के पास हुई थी, जब इस ट्रेन की चपेट में आने से एक पशुपालक की बकरियां कट गई थीं। और इसके बाद मल्हौर में पथराव के चलते ट्रेन का शीशा चटक गया था। सितंबर में गोरखपुर यार्ड से प्लेटफार्म पर आने के दौरान एक कुली ने पत्थर मार दिया था, जिससे एक खिड़की का शीशा चटक गया था।
वंदे भारत ट्रेन में आगे व पीछे दो-दो उच्च गुणवत्ता कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे के जरिए ट्रेन और आसापास की गतिविधियां रिकॉर्ड होती रहती हैं। कैमरे का फोकस लाइन के अलावा दोनों तरफ किनारे पर भी है। ऐसे में अगर किसी ने रेल लाइन के करीब आकर पथराव का प्रयास किया होगा तो उसका चेहरा कैमरे की रिकार्डिंग में फीड होगा। इससे घटना की जांच में सुविधा होगी।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.