संबंधित खबरें
महाकुंभ में ही है कजरारी आंखों वाली मोनालिसा, दादा बोले- लोग पीछे पड़े रहते हैं, वह काम…
त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे CM योगी, पूरे मंत्रिमंडल भी होगा साथ
UP में बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप No Entry! 26 जनवरी से लागू होगा नियम
हलाल प्रकरण पर SC के फैसले को मौलाना की हरी झंडी, बोले- ये कौम की जरूरत और समय की मांग है
इस दिन होगी Yogi सरकार की कैबिनेट बैठक, 54 मंत्री और 130 VIP लोग होंगे शामिल
चलते ई-रिक्शा में लगी आग, 1 छात्र और रिक्शा चालक आए चपेट में, अस्पताल में भर्ती
India News (इंडिया न्युज),सुशील कुमार /गोरखपुर उत्तर प्रदेश : गोरखपुर के शास्त्री चौराहे पर आज आतंकवाद के खिलाफ फुका पुतला गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हरियाणा के नूह में हुए धार्मिक जुलुस पर हमले के विरोध में जिहादी आतंकवाद का पुतला फूका और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारे बाजी की इस दौरान यूपी से बुलडोजर लेजाकर जिहादियो के घरो पर और उन की सम्पतियो पर बुलडोजर चलाने की भी बात कही।
हरियाणा में हुई घटना को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गोरखपुर में एक बड़ा प्रदर्शन किया है। धार्मिक जुलूस के ऊपर हमला करने और कई लोगों की हत्या किए जाने के विरोध में जिहादी सोच वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनका पुतला फूंका गया।
गोरखपुर के शास्त्री चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक जुलूस पर हमला करने वाले जिहादियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की और योगी के बुलडोजर मॉडल की तरह उनके घर पर भी बुलडोजर चलाने की बात कही। |
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि, जिस तरह हरियाणा में निर्मम घटना हुई है। उस से पूरा देश मर्माहत है। इस घटना में शामिल लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घायलों और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। उन लोगों के घरो पर यूपी से बुलडोजर ले जाकर जमीन दोस करने की भी अपील की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.