Green Corridor Project

अजय त्रिवेदी, लखनऊ :

Green Corridor Project उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नयी चीजें विकसित की जाएंगी और सुविधाएं भी बढ़ेंगी। नवाबी शहर लखनऊ आने वाले पर्यटकों को अब ट्राम में बैठ कर एतहासिक स्थलों को घूमने का मजा मिलेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारों को अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक ट्राम का संचालन लखनऊ के हेरिटेज क्षेत्र में किया जाएगा और केवल पर्यटकों के लिए इसे चलाया जाएगा। लखनऊ में इसे पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद से ला मार्टिनियर कॉलेज तक चलाने की तैयारी है। हुसैनाबाद में ही लखनऊ की मशहूर इमारतें बड़ा व छोटा इमामबाड़ा के सात ही रूमी गेट, घंटाघर और सतखंडा आदि स्थित हैं। पर्यटकों के लिए लिए लखनऊ को आकर्षक बनाने के लिए और ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के काम को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कई फैसले ले हैं।

प्राधिकरण अधिकारियों ने रिवर फ्रंट को विकसित करने और ग्रीन कारीडोर के काम में तेजी लाने के लिए प्रदेश के सलाहकार व गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट विकसित करने वाले पूर्व आईएएस केशव वर्मा के साथ बैठक की है। बैठक में पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र से हजरतगंज होते हुए ला मार्टिनियर कॉलेज तक ट्राम चलाने पर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने सिटी डेवलपमेंट प्लान में ट्राम चलाने की योजना को पहले ही शामिल कर चुका है।

विकास प्राधिकरण राजधानी लखनऊ में आईआईएम रोड से किसान पथ तक गोमती नदी के दोनों किनारों पर ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने जा रहा है। पहले प्राधिकरण की योजना गोमती नदी के किनारे केवल चार चार लेन की रोड बनाने की योजना थी। लेकिन अब इस परियोजना में बड़ा बदलाव करते हुए कई चीजें शामिल की जाएंगी। प्रदेश के सलाहकार केशव वर्मा ने साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर इसमें तमाम नई चीजें जोड़ने का सुझाव दिया है।

उनका कहना है कि केवर ग्रीन कारीडोर बनाने से लाभ नहीं होगा बल्कि इस परियोजना से जनता को भी जोड़ा जाना चाहिए। गोमती नदी को जनता के साथ कनेक्ट करने से शहर भी सुंदर होगा और पर्यटकों की मद होगी व राजस्व मिलेगा। स्थानीय लोगों का आकर्षण होगा तो नदी को साफ करने में भी मदद मिलेगी। (Green Corridor Project 2022)

बैठक में ग्रीन कॉरिडोर के साथ ही गोमती रिवर फ्रंट भी विकसित करने का सुझाव दिया गया है। योजना के मुताबिक ग्रीन कॉरिडोर से जगह-जगह नदी की तरफ उतरने के लिए रास्ते बनाए जाएंगे। नदी के किनारे जगह-जगह पाथवे, योगा सेंटर सहित यूटिलिटी पार्क बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने ग्रीन कारीडोर में प्रदूषण मुक्त उद्योगों की स्थापना की भी गुंजाइश रखी है। लखनऊ के पारंपरिक उद्योगों को इसके लिए जगह दी जाएगी।

Also Read : Clear instructions of Chief Minister Yogi Adityanath : गरीबों के घर या दुकानों पर ना चलाया जाए बुलडोजर 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube